16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया गोलीकांड : एसटीएफ के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह, तीन दिन से था फरार

तीन दिन तक फरार रहने के बाद आखिरकार यूपी एसटीएफ ने बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. धीरेन्द्र को लखनऊ के जनेश्नर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया

बलिया गोलीकांड : तीन दिन तक फरार रहने के बाद आखिरकार यूपी एसटीएफ ने बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. धीरेन्द्र को लखनऊ के जनेश्नर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया. उसपर कोटा आवंटन के दौरान गोलीबारी करने का आरोप है. दरअसल, कोटे की दुकान के आवंटन में उसने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने धीरेंद्र पर 50 हजार का इनामी भी रखा था. धीरेंद्र प्रताप सेना का रिटायर्ड जवान है.

एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने रविवार को बताया, ”बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को राजधानी के पालिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया है.” उन्‍होंने बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह से घटना में प्रयुक्‍त असलहों के बारे में पूछताछ की जा रही है.उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बलिया पुलिस को दी गई है.पूछताछ के बाद आरोपी को बलिया पुलिस को सौंप कर दिया जाएगा.

बलिया पुलिस ने भी घटना के दो नामजद आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने बताया कि दुर्जनपुर की घटना से संबंधित नामजद आरोपी संतोष यादव व अमरजीत यादव को बलिया शहर कोतवाली के वैशाली क्षेत्र से सुबह गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस कांड के नामजद आरोपियों की सम्पत्ति गैंगस्टर कानून के तहत जब्त की जायेगी.पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.इसके पहले मुख्य आरोपी धीरेंद्र का एक कथित वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने स्वयं को निर्दोष करार देते हुए दावा किया है कि रेवती की घटना में उसके परिवार के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है तथा आधा दर्जन लोग घायल हैं .

धीरेंद्र ने सोशल मीडिया में शुक्रवार रात जारी वीडियो में स्वयं को पूर्व सैनिक संगठन का अध्यक्ष करार दिया है .उसने घटना को पूर्व नियोजित करार देते हुए कहा है कि उसने बैठक के पहले ही बवाल होने की आशंका जताई थी, लेकिन अधिकारियों ने उसकी बात पर कोई ध्यान नही दिया .

गौरतलब है कि जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में बृहस्पतिवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी तथा कई लोग घायल हो गये थे.इस मामले को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई तथा समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें