13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020: कहलगांव में तेजस्वी ने उठाया विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय और जर्जर NH-80 का मुद्दा, कांग्रेस उम्मीदवार शुभानंद का किया प्रचार

बिहार चुनाव 2020 के लिए नामांकन (Nomination) का दौर जारी है. इस दौरान अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भी सभी दल मैदान में कूद चुके हैं. पहले फेज में होने वाले चुनाव के लिए भागलपुर जिला के कहलगांव सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के लिए शुक्रवार को तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहलगांव (Kahalgaon)में रैली की.

बिहार चुनाव 2020 के लिए नामांकन (Nomination) का दौर जारी है. इस दौरान अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भी सभी दल मैदान में कूद चुके हैं. पहले फेज में होने वाले चुनाव के लिए भागलपुर जिला के कहलगांव सीट से महागठबंधन प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के लिए शुक्रवार को तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने कहलगांव (Kahalgaon)में रैली की.

कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश की चुनावी सभा को किया संबोधित

कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए पर जमकर प्रहार किया. उच्च विद्यालय, सनोखर (सन्हौला) में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

तेजप्रताप यादव व सदानंद सिंह भी रहे मौजूद 

इस दौरान मंच पर राजद नेता तेजप्रताप यादव व कांग्रेस नेता सदानंद सिंह मौजूद रहे. बता दें कि कांग्रेस ने इस बार सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: Bihar corona update: पैसे लेकर पॉजिटिव कोरोना रिपोर्ट देने का हुआ बड़ा खुलासा, बिहार के इस सदर अस्पताल में चलता था पूरा खेल…
विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय और जर्जर NH 80 पर सरकार को घेरा

तेजस्वी ने इस दौरान विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि निर्गत करने के बाद भी जमीन अधिग्रहण नहीं होने का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होने जर्जर NH 80 पर भी सरकार को घेरा.

वर्तमान सरकार पर किया प्रहार

वर्तमान सरकार पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं मिल पाया. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अब विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और गरीबी के बारे में बात नहीं करना चाहते.उन्होंने सनोखर को प्रखंड का दर्जा देने की बात भी कही.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें