नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवार को चीन को दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं. चीन के पास भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए कोई स्थान नहीं है.
उन्होंने भारत-अमेरिका वार्ता, विदेशी राजनयिकों के लिए सुषमा स्वराज लेक्चर्स, देश के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान-चीन का दखल और भारत द्वारा म्यांमार की नौसेना को पनडुब्बी देने जैसे मुद्दों पर जानकारी दी.
मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित 2+2 वार्ता पर कहा कि हम इसे जल्द से जल्द आयोजित कराना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि नयी दिल्ली में इस वार्ता का आयोजन हो.
प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में नियुक्त विदेशी राजनयिकों के लिए तैयार सुषमा स्वराज लेक्चर का पहला संस्करण गुरुवार को लॉन्च किया गया. इस संस्करण में 45 विदेशी राजनयिक शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमेशा की तरह घरेलू नाकामियों को छिपाने के लिए पाकिस्तान अपनी जनता को गुमराह करने के लिए भारत का नाम ले रहा है.
साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में कहा कि म्यांमार की नौसेना को भारत आईएनएस सिंधुवीर पनडुब्बी देगा. यह म्यांमार की नौसेना की पहली पनडुब्बी होगी.
नयी दिल्ली : भारत ने गुरुवार को चीन को दो टूक जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं. चीन के पास भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए कोई स्थान नहीं है.
The union territories of Ladakh, Jammu & Kashmir have been, are & would remain an integral part of India. China has no locus standi to comment on India's internal matters: Anurag Srivastava, Spokesperson of Ministry of External Affairs (MEA) pic.twitter.com/d9VVxhQrDD
— ANI (@ANI) October 15, 2020
उन्होंने भारत-अमेरिका वार्ता, विदेशी राजनयिकों के लिए सुषमा स्वराज लेक्चर्स, देश के अंदरूनी मामलों में पाकिस्तान-चीन का दखल और भारत द्वारा म्यांमार की नौसेना को पनडुब्बी देने जैसे मुद्दों पर जानकारी दी.
मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित 2+2 वार्ता पर कहा कि हम इसे जल्द से जल्द आयोजित कराना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि नयी दिल्ली में इस वार्ता का आयोजन हो.
प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में नियुक्त विदेशी राजनयिकों के लिए तैयार सुषमा स्वराज लेक्चर का पहला संस्करण गुरुवार को लॉन्च किया गया. इस संस्करण में 45 विदेशी राजनयिक शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भी भारत का अभिन्न हिस्सा है. भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमेशा की तरह घरेलू नाकामियों को छिपाने के लिए पाकिस्तान अपनी जनता को गुमराह करने के लिए भारत का नाम ले रहा है.
साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में कहा कि म्यांमार की नौसेना को भारत आईएनएस सिंधुवीर पनडुब्बी देगा. यह म्यांमार की नौसेना की पहली पनडुब्बी होगी.