22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: गरीबों के ‘नेता जी’ के पास इतनी संपत्ति, कोई मैट्रिक फेल तो किसी को लग्जरी कारों और हथियारों का शौक

‍Bihar Assembly Election 2020 Bihar Vidhan Sabha Chuanv में उतरे कई प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता काफी ज्यादा है. जबकि, कई प्रत्याशियों ने मैट्रिक भी पास नहीं किया है. हैरानी की बात यह है कि कई के पास करोड़ों की संपत्ति है.

‍Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे कई प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता काफी ज्यादा है. जबकि, कई प्रत्याशियों ने मैट्रिक भी पास नहीं किया है. हैरानी की बात यह है कि कई के पास करोड़ों की संपत्ति है. किसी को ज्वेलरी तो किसी को लग्जरी कारों का शौक है. कई प्रत्याशियों के पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. दरअसल, बुधवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता, बैंक बैलेंस समेत दूसरी बातों का पता चला है.

अपने प्रत्याशियों के बारे में जानिए

तेजस्वी यादव (30 साल)

विधानसभा : राघोपुर से राजद प्रत्याशी

शिक्षा : नौंवी क्लास

संपत्ति : 5.88 करोड़ की कुल संपत्ति, नकद 1.20 लाख

मामले : कुल 20 मामले

अशोक चौधरी (53 साल)

विधानसभा : सकरा से जेडीयू प्रत्याशी

शिक्षा : इंटर

संपत्ति : 12 करोड़ की संपत्ति, नकद 5 लाख, 60 ग्राम ज्वेलरी

मामले : अहियापुर में एक केस

अरुण कुमार (50 साल)

विधानसभा : बरूराज से बीजेपी प्रत्याशी

शिक्षा : पीएचडी.

संपत्ति : बैंक में 20 लाख, 5.20 लाख नकद, 250 ग्राम ज्वेलरी

हथियार : बंदूक और पिस्टल

मामले : ब्रह्मपुरा थाने में केस

अजय कुमार (45 साल)

विधानसभा : मीनापुर से लोजपा प्रत्याशी

शिक्षा : इंटर

संपत्ति : कुल संपत्ति 75 लाख, नकद 52 हजार, 3.50 लाख की ज्वेलरी

मनोज कुमार (48 साल)

विधानसभा : मीनापुर से जेडीयू प्रत्याशी

शिक्षा : पोस्ट ग्रेजुएशन, गोल्ड मेडलिस्ट

संपत्ति : 1.50 करोड़ की संपत्ति, 50 हजार नकद

नंद कुमार राय छह (65 साल)

विधानसभा : बरूराज से राजद प्रत्याशी.

शिक्षा : नन मैट्रिक

संपत्ति : बैंक में 9 लाख, नकद 4 लाख, दो गाड़ी, 20 ग्राम ज्वेलरी, कुल संपत्ति 6 करोड़

हथियार : रिवॉल्वर और राइफल

अशोक कुमार सिंह (46 साल)

विधानसभा : पारू से बीजेपी प्रत्याशी.

शिक्षा : साक्षर

संपत्ति : 8 करोड़ की संपत्ति, 75 हजार नकद

हथियार : लाइसेंसी राइफल, रिवाल्वर

विजय कुमार सिंह (69 साल)

विधानसभा : कांटी से लोजपा प्रत्याशी

शिक्षा : ग्रेजुएशन

संपत्ति : कुल सात लाख की संपत्ति

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें