14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोविड-19 जांच का आंकड़ा नौ करोड़ के पार हुआ, ठीक हुए 87.05 प्रतिशत लोग

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 जांच का आंकड़ा नौ करोड़ की संख्या को पार कर गया है. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 11 लाख 45 हजार से अधिक कोविड-19 के नमूनों की जांच की गयी थी.

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 जांच का आंकड़ा नौ करोड़ की संख्या को पार कर गया है. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 11 लाख 45 हजार से अधिक कोविड-19 के नमूनों की जांच की गयी थी.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड जांच की सुविधा सबसे पहले जनवरी 2020 में पुणे में शुरू हुई थी. लेकिन, कोविड-19 के नमूनों की जांच सुविधा बढ़ाकर अब तक कुल नौ करोड़ 90 हजार से अधिक की जांच की जा चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 74 हजार से अधिक कोविड-19 से पीड़ित मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 63 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से ठीक होनेवालों का प्रतिशत अब 87.5 हो गया है.

वर्तमान में देश में अब कुल 8 लाख 26 हजार मरीजों का उपचार चल रहा है. यानी, कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्‍या अब केवल 11.42 फीसदी रह गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 63,509 लोग कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या 72 लाख से अधिक हो गयी है.

केंद्र की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के कारण एक ओर जहां कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी ओर कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या में कमी भी आयी है.

वर्तमान में देश में मरनेवालों का प्रतिशत 1.53 प्रतिशत हो गयी है, जो विश्व के दूसरे देशों के कम मृत्यु दरों में से एक है. पिछले 24 घंटों में कुल 730 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्‍या बढ़ कर 1,10,586 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें