मंगलवार 13 अक्टूबर की रात को मंगल ग्रह धरती के सबसे नजदीक होगा. इतना नजदीक कि आप अपनी छत पर जाकर नंगी आंखों से मंगल ग्रह का दीदार कर सकेंगे. मंगल ग्रह आज रात सबसे बड़ा, चमकीला और सुर्ख नारंगी रंग का दिखेगा. नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एक दुर्लभ खगोलीय घटना है जिसमें मंगल ग्रह, धरती और सूरज एक ही पाथ में होते हैं. खगोलीय भाषा में इस घटना को मंगल ग्रह का अपोजिशन कहा जाता है.
Posted By- Suraj Thakur