15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar News: कटिहार में आग लगने से तीन बच्चों सहित महिला की मौत, एक की हालत नाजुक

कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवानंदपुर गांव में सोमवार की देर रात अचानक आग लग जाने से उसमें बुरी तरह से झुलस कर तीन बच्चों सहित एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना में झुलसी एक अन्य महिला की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवानंदपुर गांव में सोमवार की देर रात अचानक आग लग जाने से उसमें बुरी तरह से झुलस कर तीन बच्चों सहित एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना में झुलसी एक अन्य महिला की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

बुरी तरह से झुलस जाने के चलते तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानंदपुर ग्राम में सोमवार की देर रात अचानक आग लग जाने से शिवानंदपुर ग्राम निवासी मो सज्जाद एवं मो अरशद का घर आग के चपेट में आ गया. देखते ही देखते दोनों परिवारों के घर धू-धू कर जलने लगा. इस दौरान कुछ ही पलों में उक्त दोनों पीड़ितों के घर के सारे वस्त्र, बर्तन एवं अन्य घरेलू सामान आदि सभी आग के हवाले हो गये. इस दौरान मो सज्जाद व मो अरशद के घर पर अपने मायके आयी उनकी दो बहनें रिंकी खातून (30वर्ष) एवं नुरेफा खातून (32वर्ष) के तीन बच्चे मो अयूब (7माह) अजमेरी खातून (3वर्ष) मौसमी खातून(8वर्ष) जो कि अपने मामा के घर पर सो रहे थे. वे तीनों उस आग में बुरी तरह से झुलस गये. दुर्भाग्यवश बुरी तरह से झुलस जाने के चलते तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. कटिहार जिले के शिवानंदपुर गांव में लग जाने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बच्चों को बचाने गयी मां भी आई आग के चपेट में

इस दिल दहला देने वाली घटना में बच्चों को बचाने गयी उनकी माता रिंकी खातून एवं नुरेफा खातून भी उस आग के चपेट में आ गयीं. दोनों को आनन फानन में बारसोई स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकिसकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. सदर अस्पताल कटिहार में इलाज के दौरान बच्चों की मां रिंकी खातून ने भी दम तोड़ दिया.

अपने बच्चों सहित मायके आई हुई थी रिंकी खातून

समाचार लिखे जाने तक नुरेफा खातुना का इलाज किया जा रहा है. हालांकि चिकिसकों के द्वारा नुरेफा की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. गौरतलब हो कि मृत रिंकी खातून की शादी शिवानंदपुर पंचायत के मथुरापुर ग्राम में हुई है. वह अपने बच्चों सहित मायके आई हुई थी. मौके पर नुरेफा खातून जिनकी शादी पश्चिम बंगाल स्थित अनंतपुर ग्राम हुआ है वह भी अपने बच्चों को लेकर मायके शिवानंदपुर में आई हुई थी. दुर्भाग्यवश इस आगलगी की घटना से दोनों ही बहनों का हस्ता खेलता परिवार आग की भेंट चढ़ गया.

सब कुछ जल जाने पर पसरा हुआ है मातम

मायके में सब कुछ जल जाने पर मातम पसरा हुआ है. आस पड़ोस रिस्तेदार तथा मायके एवं ससुराल वालों का रो – रो कर बुरा हाल हो रहा है. चारों ओर चीत्कारें गूंज रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी बारसोई अमर कुमार राय एवं थानाध्यक्ष आबादपुर संजय कुमार मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें