देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले में आज बड़ी गिरावट देखी गयी. भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 55,342 नये मामले सामने आये. जबकि पिछले 24 घंटे में 706 संक्रमितों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,75,881 हो गयी है. जबकि कोरोना से 1,09,856 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत में अब एक्टिव केस की संख्या 8,38,729 जबकि 62,27,296 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
पिछले दो सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आये. वही देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की औसत 72,000 से 74,000 हजार तक आ गयी है. जो पहले 90,000 से अधिक थी.
वहीं बिहार में 1349 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,97000 हो गयी है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 185593 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10451 है. बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 94.21 फीसदी तक पहुंच गयी है.
वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 75,503 सैम्पल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 955 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 199, बोकारो से 10, चतरा से 3, देवघर से 7, धनबाद से 20, पूर्वी सिंहभूम से 80, गढ़वा से 5, गिरिडीह से 11, गोड्डा से 12, गुमला से 14, हजारीबाग से 34, जामताड़ा से 11, खूंटी से 6, कोडरमा से 14, लातेहार से 4, लोहरदगा से 6, पलामू से 8, रामगढ़ से 17, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 15, सिमडेगा से 13, पश्चिमी सिंहभूम से 15 नये मामले सामने आये.
इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 93035 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 798 हो गयी है. फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की संख्या 7776 है. जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से 84461 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
Posted By: pawan Singh