Bihar Election 2020, Richest MLAs of Bihar : बिहार में राजनीतिक मौसम की शुरुआत हो चुकी है. पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. बिहार चुनाव के पहले आये एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट आयी है. धन-संपत्ति को लेकर भी इस रिपोर्ट में खुलासे किए गए हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार के कुल 240 विधायकों में 160 विधायक कोरोड़पति हैं.
बिहार चुनाव के पहले आये एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार 240 विधायकों में से 67 प्रतिशत यानि विधायक करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाडेट के विधायक करोड़पति हैं. दो पार्टियों के 51-51 विधायक करोड़पति हैं. बता दें कि बिहार के दो ऐसे भी विधायक हैं जिनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ रूपये या उससे ज्यादा है. खगड़िया सीट से जेडीयू की विधायक पूनम देवी बिहार विधानसभा की सबसे अमीर विधायक हैं.
Also Read: पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देने के बाद चिराग का सबसे पहला ट्वीट पीएम मोदी के नाम, भावुक कर देने वाला है संदेश
नाम – निर्वाचन क्षेत्र – पार्टी – कुल संपत्ति
1- पूनम देवी – खड़िया – जदयू – 41 करोड़
2- अजीत सिंह – भागलपुर – कांग्रेस – 40 करोड़
3- अंनत कुमार सिंह – मोकामा – निर्दलीय – 28 करोड़
4- कौशल यादव – नवादा – जदयू – 22 करोड़
5- बीरेन्द्र कुमार – तेहरा- RJD – 19 कोरड़
6- जय वर्धन यादव – पालीगंज – RJD – 16.91 कोरड़
7- अशोक कुमार चौधरी – कांती – RJD – 16.57 कोरड़
8- पुर्णिमा यादव – गोविंदगंज – कांग्रेस – 16 .14 कोरड़
9- विजय कुमार – लखीसराय – BJP – 15.64 करोड़
10- सुनील चौधरी – बेनीपुर – JDU – 12.18 करोड़