पटना : हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और लोजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को सौंप दी है. इन दोनों दलों ने 30 प्रचारकों की जगह क्रमश: 15 और 29 की सूची सौंपी है. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित 15 पदाधिकारियों को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है़
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन ने रविवार को सूची जारी कर चुनाव आयोग को भेज दी़ राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने रविवार को मीडिया को बताया कि पार्टी के 15 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की गयी है़
इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रामेश्वर प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन,भागवत लाल बैश्यंत्री, राजेश पांडे, डॉ दानिश रिजवान, रितेश कुमार चुन्नू, कमलेश कुमार सिंह, तौसीफ रहमान खां आदि हैं.
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ रंजीत चंद्रवंशी, राष्ट्रीय सचिव दिलीप यादव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्रा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सुमन, रोहित कुमार स्टार प्रचारक के रूप में विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे़
लोक जनशक्ति पार्टी ने रविवार को अपने 29 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. पहले से जारी 30 स्टार प्रचारकों में से अब रामविलास पासवान का नाम अब हटा दिया गया है. अब स्टार प्रचारकों की सूची में नंबर वन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हैं.
वहीं उनके अलावा टॉप पांच स्टार प्रचारकों में सांसद पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह हैं. वहीं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, काली प्रसाद पांडेय, विधायक राजू तिवारी, विधान पार्षद नूतन सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.डाॅ शाहनवाज अहमद कैफी, सौरभ पांडेय, रामजी सिंह आदि को भी प्रचारक बनाया गया है.
Posted by Ashish Jha