24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : झारखंड में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब

Good News for Jharkhand, Coronavirus Pandemic: कोरोना संकट के बीच झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है. राज्य में अब मात्र 8,799 कोरोना से संक्रमित लोग रह गये हैं. मार्च से अब तक 781 लोगों की जान लेने वाले इस वैश्विक महामारी के फैलने की रफ्तार भी प्रदेश में धीमी हुई है.

रांची : कोरोना संकट के बीच झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है. राज्य में अब मात्र 8,799 कोरोना से संक्रमित लोग रह गये हैं. मार्च से अब तक 781 लोगों की जान लेने वाले इस वैश्विक महामारी के फैलने की रफ्तार भी प्रदेश में धीमी हुई है.

कोरोना से मरने वालों की दर राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है. देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की दर 1.50 फीसदी है, तो झारखंड में यह मात्र 0.85 फीसदी है. रिकवरी रेट बढ़कर 89.47 फीसदी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर 85.50 फीसदी ही है. कोरोना संक्रमितों के दोगुना होने की रफ्तार भी देश से कम है झारखंड में.

झारखंड प्रदेश में 70.23 दिन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या डबल हो रही है, जबकि देश में मात्र 59.89 दिन में. 7 दिन में कोरोना के संक्रमण की वृद्धि दर की बात करें, तो इस मामले में भी झारखंड का प्रदर्शन देश से बेहतर है. देश में 7 दिन में 1.10 फीसदी की रफ्तार से कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं, तो झारखंड में एक फीसदी से कम. सिर्फ 0.98 फीसदी.

Also Read: Jharkhand Crime: 213 दिन में झारखंड में 1033 महिलाओं से हुआ बलात्कार, 161 दहेज हत्या और डायन हत्या के 16 मामले!

राज्य में इस वैश्विक महामारी ने 781 लोगों की जान ले ली है. इसमें 9 अक्टूबर, 2020 को 6 लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि 768 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 1,178 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस तरह राज्य में अब कोरोना के मात्र 8,799 एक्टिव केस रह गये हैं.

कोरोना से सबसे ज्याद मौतें पूर्वी सिंहभूम में

कोरोना से होने वाली मौत के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे ऊपर है. यहां 314 लोगों की मौत हुई है, जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी रांची है, जहां 143 लोगों की जान कोरोना के संक्रमण से जा चुकी है. बोकारो में 34, चतरा में 8, देवघर में 15, धनबाद में 68, दुमका में 8, गढ़वा में 9, गिरिडीह में 11, गोड्डा में 7, गुमला में 2, हजारीबाग में 25, जामताड़ा में 2, खूंटी में 4, कोडरमा में 25, लातेहार में 5, लोहरदगा में 8, पाकुड़ में 2, पलामू में 12, रामगढ़ में 22, साहिबगंज एवं सरायकेला में 9-9, सिमडेगा में 4 और पश्चिमी सिंहभूम में 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: सावधान! लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्र के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा एक लाख तक जुर्माना

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें