भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 73,272 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,79,424 हो गयी है. जबकि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 926 संक्रमितों की मौत हुई, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाले मौत की संख्या 1,07,416 हो गयी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 8,83,185 है जबकि अब तक 59,88,823 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
वहीं राज्यों की बात करें तो कर्नाटक केरला, और पश्चिम बंगाल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आयी है. अब जितने लोग एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं उससे अधिक लोग एक सप्ताह में ठीक हो रहे हैं. यह ट्रेंड सिंतबर महीने के पहले सप्ताह से सामने आ रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर महीने कोरोना संक्रमण के नये मामले ठीक होने वालों की संख्या से ज्यादा थे.
4 तारीख से 10 सितंबर के बीच 5,01,291 लोग संक्रमण मुक्त हुए , जबकि 6,12,457 संक्रमण के नये मामले सामने आये. वहीं 11 से 17 सितंबर के बीच 5,53,296 लोग ठीक हुए जबकि कोरोना संक्रमण के 6,52,390 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही अब देश में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ो में भी कमी आयी है. पिछले एक सप्ताह से लगातार रोजाना एक हजार से कम मौत दर्ज की जा रही है. यह देश के लिए एक अच्छा संकेत दे रहा है.
इधर झारखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 768 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें रांची से 314, बोकारो से 48, चतरा से 5, देवघर से 7, धनबाद से 41, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 103, गढ़वा से 26, गिरिडीह से 10, गोड्डा से 37, गुमला से 19, हजारीबाग से 15, जामताड़ा से 16, खूंटी से 35, कोडरमा से 4, लातेहार से 6, लोहरदगा से 12, पाकुड़ से 1, पलामू से 7, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 5, सराईकेला से 19, सिमडेगा से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 19 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91254 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 781 हो गयी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 8819 है जबकि 81654 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
Posted By: Pawan Singh