बांका : विस चुनाव को लेकर शुक्रवार को पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन की जांच पूरी कर ली गयी. विभिन्न विधानसभा के आरओ के द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 20 प्रत्याशियों के नामांकन में त्रुटि पाये जाने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.
इसी कड़ी में कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से 2, अमरपुर विधानसभा से 5 एवं बेलहर विधानसभा से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. संबंधित विधानसभा के आरओ ने नामांकन रद्द होने के बाद संबंधित प्रत्याशियों को मामले की जानकारी देते हुए रद्द सभी नामांकन की सूचना सार्वजनिक कर दी है. वहीं बांका विधानसभा में देर रात तक अभ्यर्थियों के नामांकन की संविक्षा के बाद 9 प्रत्याशियों का नामांकन कागजात में त्रुटि रहने के कारण रद्द कर दिया गया है.
जबकि धोरैया विधानसभा के भी 11 प्रत्याशी का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया है. इस प्रकार संविक्षा के बाद बांका विधानसभा में 19, अमरपुर विधानसभा में 14, कटोरिया विधानसभा में 5 एवं बेलहर विधानसभा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. मालूम हो कि संविक्षा के बाद 12 अक्तूबर तक नाम वापसी का समय निर्धारित है. 12 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद देर शाम में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया जायेगा.
कटोरिया विधानसभा : सुषमा हेम्ब्रम (पुलरल्स पार्टी), बलिराम मुर्मू (निर्दलीय) दोनों प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. दोनों प्रत्याशी के प्रपत्र 26 में त्रुटि पायी गयी. हालांकि संबंधित आरओ के द्वारा सुधार करने के लिए समय भी दिया गया, लेकिन संविक्षा के दौरान वे अपना प्रपत्र 26 जमा नहीं कर पाये.
सारिका कुमारी (निर्दलीय), रंजीत सुमन (निर्दलीय), अखिल रंजन झा (निर्दलीय), विजय कुमार (निर्दलीय) एवं मो. शमशेर आलम (बासपा) का नामांकन रद्द किया गया है. अखिल रंजन झा के नामांकन में 10 प्रस्तावक की जगह मात्र 9 ही प्रस्तावक मौजूद था, जिसके कारण इनका नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं सारिका, रंजीत व अखिल के नामांकन प्रपत्र 26 में त्रुटि पायी गयी. जिन्हें रिवाइज करने के लिए संबंधित आरओ के द्वारा नोटिस भी दिया गया था, लेकिन समय पर प्रपत्र 26 जमा नहीं किया जा सका.
त्रिपुरारी सिंह (आम जनता पार्टी), राजेश यादव (निर्दलीय), सुनीता कुमारी (निर्दलीय) एवं अशोक कुमार सिंह (जय महाभारत पार्टी) चारों प्रत्याशी का संबंधित आरओ के द्वारा कागजात अधूरा रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया है. अशोक कुमार सिंह का शपथ पत्र अधूरा था, एवं इन्होंने एनआर (नाजिर रसीद) भी नहीं कटाया था. इसके अलावे त्रिपुरारी, राजेश व सुनीता के नामांकन प्रपत्र में भी त्रुटि पायी गयी.
Posted by Ashish Jha