इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अनैतिकता और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए चाइनीज एप्प ‘टिक-टॉक’ को बैन करने का फैसला शुक्रवार को किया है. मालूम हो कि भारत ने इसी साल जून माह में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ‘टिक-टॉक’ समेत दर्जनों चीनी एप्प को प्रतिबंधित कर दिया था.
Pakistan's Telecommunication Authority blocks Chinese app TikTok "in view of a number of complaints from different segments of the society against immoral/indecent content on the video-sharing platform" https://t.co/3GWaqAbetK pic.twitter.com/DTzfOMd727
— ANI (@ANI) October 9, 2020
पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि चीनी एप्प ‘टिक-टॉक’ को सुरक्षा कारणों से नहीं, बल्कि संस्कृति पर हमला बताते हुए यह फैसला किया है. साथ ही कहा है कि अगर चीनी कंपनी इसमें सुधार करती है तो पाकिस्तान टेलिकम्यूनिकेशन अथॉरिटी अपने फैसले पर विचार करेगी.
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा है कि अनैतिक और अशोभनीय सामग्री के खिलाफ देश के विभिन्न इलाकों से मिल रही शिकायतों की संख्या को देखते हुए यह निर्देश जारी किये गये हैं.
मालूम हो कि कंपनी को प्राधिकरण के निर्देशों का जवाब देने और पालन करने के लिए समय दिया गया था. लेकिन, कंपनी ने निर्देशों का पालन नहीं किया. इसके बाद बैन करने का फैसला किया गया.
इससे पहले लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ उपजे तनाव के बीच भारत ने टिक-टॉक समेत 200 से ज्यादा चाइनीज एप्प को प्रतिबंधित करने का फैसला किया था. हालांकि, भारत ने चाइनीज एप्प को प्रतिबंधित करने का कारण सुरक्षा को बताया था.