बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी की. इसमें सबसे खास नाम इंटरनेशनल लेवल की शूटर श्रेयसी सिंह का रहा. श्रेयसी को बिहार की जमुई सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. उनकी जमुई, बांका समेत आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ है. उनकी आंखों में बिहार को आगे ले जाने का सपना है. बड़ा सवाल है कि क्या श्रेयसी चुनावी समर में सटीक निशाना लगा सकेंगी. गोल्ड मेडल विनर शूटर श्रेयसी सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हुई थीं. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. श्रेयसी ने बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी के कई जगहों से चुनाव लड़ने की बातें कही जा रही थी. आखिर में उन्हें बीजेपी ने जमुई सीट से चुनाव मैदान में उतारा. बड़ी बात यह है कि श्रेयसी की मां पुतुल देवी खुद सांसद रह चुकी हैं.
Bihar Assembly Election 2020: जमुई में तीन राजनीतिक घरानों में चुनावी युद्ध, ‘शूटर’ श्रेयसी सिंह लगा सकेंगी निशाना?
Bihar Vidhan Sabha Chunav के लिए BJP ने पहली सूची जारी की. इसमें सबसे खास नाम इंटरनेशनल लेवल की Shooter Shreyasi Singh का रहा. श्रेयसी को Bihar की Jamui सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. उनकी जमुई, बांका समेत आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ है. उनकी आंखों में बिहार को आगे ले जाने का सपना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement