Gold Price Today : बुधवार को यानी आज (7th October 2020) देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना सस्ता नजर आया. कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 386 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,129 लॉट के लिये कारोबार हुआ. सोना के फरवरी 2021 के माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 530 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,319 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 729 लॉट के लिये कारोबार हुआ. न्यूयार्क में सोने का भाव 0.68 प्रतिशत घटकर 1,895.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
सोना 694 रुपये टूटा, चांदी 126 रुपये चढ़ी : इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव बुधवार को 694 रुपये टूटकर बंद हुआ. जबकि चांदी भाव में 126 रुपये की तेजी देखी गयी. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक सोना 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. पिछले कारोबारी सत्र में यह 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 126 रुपये बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले कारोबारी दिन में यह 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
तपन पटेल ने कहा : एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में 694 रुपये की गिरावट रही.” इस बीच लगातार दो दिन से गिर रहा रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर और चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
इंदौर में सोना- चांदी के भाव में कमी : स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 900 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51300, नीचे में 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 59000 एवं नीचे में 58800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे… सोना 51275 रुपये प्रति 10 ग्राम…चांदी 58850 रुपये प्रति किलोग्राम…चांदी सिक्का 700 रुपये प्रति नग…
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.