Coronavirus In India: देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72,049 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67,57,132 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 986 संक्रमितों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 1,04,555 हो गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 9,07,883 है. जबकि 57,44,694 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार देश में सात दिवसीय नये मामले आने की औसत में कमी आयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौतें आठ राज्यों के 25 जिलों में हुई है. इन जिलों से देश में हुए कोरोना के कुल मौत में से 48 फीसदी मौत हुई है. इनमें से 15 जिले सिर्फ महाराष्ट्र में है. बाकी जिले कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से हैं.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए आयुर्वेदिक औषधियों और योग आधारित एक प्रोटोकॉल जारी किया. इसमें कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और हल्के लक्षणों तथा लक्षणविहीन मामलों के उपचार के लिए अश्वगंधा और आयुष-64 जैसी औषधियां शामिल हैं. प्रोटोकॉल में अधिक जोखिम वाले लोगों तथा रोगियों के संपर्क में आए लोगों के उपचार के लिए अश्वगंधा, गुडूची घनवटी और च्यवनप्राश जैसी औषधियों के उपयोग का सुझाव दिया गया है.
झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 847 नये मामले सेमाने आये हैं. जिसमें रांची से 280, बोकारो से 51, चतरा से 2, देवघर से 30, धनबाद से 42, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 95, गढ़वा से 10, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 19, गुमला से 19, हजारीबाग से 25, जामताड़ा से 3, खूंटी से 7, कोडरमा से 13, लातेहार से 5, लोहरदगा से 5, पलामू से 26, रामगढ़ से 28, साहेबगंज से 7, सराईकेला से 33, सिमडेगा से 18, पश्चिमी सिंहभूम से 116 नये मामले सामने आये हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88873हो गयी है. जबकि सक्रिय केस की संख्या 10027 है. अब तक संक्रमण से 78089 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 757 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh