बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा इंतज़ार जिस पार्टी के सीट बंटवारे के ऐलान का था वो साफ हो चुका है. जेडीयू और बीजेपी गठबंधन ने बिहार चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है. खास बात यह रही कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए तमाम जानकारियां साझा की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार में एनडीए का नेता करार दिया. साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार करने वाले किसी भी दल के एनडीए में शामिल होने की बात भी कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बीजपी बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.
Bihar Election 2020: बिहार में NDA के बीच सीट बंटवारा तय, JDU को 122 और BJP को 121 सीटें
Bihar Election में सबसे ज्यादा इंतज़ार जिस पार्टी के सीट बंटवारे के ऐलान का था वो साफ हो चुका है. JDU और BJP Gathbandhan ने Bihar Chunav को लेकर सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया है. खास बात यह रही कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने सीट बंटवारे का ऐलान करते हुए तमाम जानकारियां साझा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement