12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT : तब्बू, तापसी पन्नू और अनुष्का शर्मा को इंटरनेट पर सर्च करना पड़ सकता है महंगा

Anushka Sharma, Taapsee Pannu, Tabu, Cyber Security : एंटीवायरस (AntiVirus) बनाने वाली साइबर सुरक्षा (cyber security) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी मैकेफी (McAfee) द्वारा मंगलवार को जारी एक सूची के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) तब्बू (Tabu), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) उन 10 शीर्ष शख्सियतों (Most Dangerous Celebrity list 2020) में शामिल हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च (internet search) करने पर वायरस के संपर्क में आने का जोखिम (virus threat) सबसे ज्यादा है.

Anushka Sharma, Taapsee Pannu, Tabu, Cyber Security : एंटीवायरस (AntiVirus) बनाने वाली साइबर सुरक्षा (cyber security) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी मैकेफी (McAfee) द्वारा मंगलवार को जारी एक सूची के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) तब्बू (Tabu), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) उन 10 शीर्ष शख्सियतों (Most Dangerous Celebrity list 2020) में शामिल हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च (internet search) करने पर वायरस के संपर्क में आने का जोखिम (virus threat) सबसे ज्यादा है.

मैकेफी की सबसे खतरनाक हस्तियों की 2020 (McAfee’s Most Dangerous Celebrity list 2020) की अंतरराष्ट्रीय सूची में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Football sensation Christiano Ronaldo) पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर अभिनेत्री तब्बू (Tabu) हैं. तब्बू हाल ही में ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ (A Suitable Boy) पर आधारित मीरा नायर की सीरीज में नजर आयी थीं. तीसरे स्थान पर फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) की अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हैं जबकि चौथे स्थान पर फिल्म निर्माता-अभिनेत्री (Film maker, Actor Anushka Sharma) अनुष्का शर्मा हैं और पांचवें स्थान पर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हैं.

अगले पांच पायदानों पर भी मनोरंजन जगत (entertainment industry) से जुड़े लोग हैं जिनमें छठें स्थान पर गायक अरमान मलिक (Armaan Malik), सातवें स्थान पर अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan), आठवें स्थान पर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), नौवें स्थान पर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और 10वें स्थान पर गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) हैं.

खेल की दुनिया (Sports World) से रोनाल्डो (Ronaldo) को छोड़कर मैकेफी की इस सूची का 14वां संस्करण मनोरंजन जगत और ग्लैमर (entertainment & glamour) की दुनिया के नामों से भरा पड़ा है. मैकेफी इंडिया (McAfee India) के उपाध्यक्ष अभियांत्रिकी और प्रबंध निदेशक वेंकट कृष्णपुर ने कहा कि उपभोक्ता मुफ्त मनोरंजन (Free Entertainment) के लिए अधिक से अधिक इंटरनेट उपयोग (internet use) करते हैं और साइबर अपराधी (cyber criminals) उपभोक्ताओं की इसी दिलचस्पी का फायदा उठाते हैं.

उन्होंने कहा कि लोग मुफ्त (free) में खेल समारोह (sports event), फिल्में (movies), वेब सीरीज (web series) आदि देखने की कोशिश करते हैं और जब उपभोक्ता मुफ्त सुविधा के लिए सुरक्षा से समझौता करते हैं, तो वे अपने डिजिटल जीवन को जोखिम में डालते हैं. उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें