बेतिया : जिले के नौ विधानसभा के लिए आम चुनाव व वाल्मीकिनगर लोकसभा के लिए होने वाली उपचुनाव की तैयारियों जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां वर्चुअल तरीके से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है.
इसी बीच निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के कुल 54 मैदानों में चुनावी सभाओं के लिए जगह चिह्नित कर दिये गये हैं. जहां सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए चुनाव प्रचार के लिए सभा आयोजित की जा सकेगी. क्षमता के अनुसार सभी का ब्यौरा निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है.
इसमें से कुड़िया कोठी मैदान चनपटिया में सर्वाधिक 8621 तथा बीज प्रसंस्करण केंद्र नरकटिया फार्म में 8261 लोगों की क्षमता वाले मैदान चिन्हित किये गये हैं. जहां रैली आयोजित हो सकते हैं.
सभाओं के लिए चिह्नित मैदानों में वाल्मीकिनगर विस क्षेत्र में बाबा भूतनाथ कॉलेज अवसानी, हाइस्कूल मैदान हरनाटांड, रेहड़ा हाइस्कूल भितहां, गौनाहा खेल मैदान मधुबनी, रूपही खेल मैदान व उच्च विद्यालय मनवा को चिन्हित किया गया है.
जबकि रामनगर विस के लिए खेल मैदान बखरी, गांधी आश्रम भितिहरवा, सेमरी डुमरी स्टेडियम रुपौलिया, रधुबीर विद्यालय जमुनियां, धमौरा स्कूल, सथौल ग्रांउड स्टेडियम शामिल है.
नरकटियागंज विस के लिए बीज प्रसंस्करण केंद्र नरकटिया फार्म, रेलवे मिडिल स्कूल, साठी स्टेडियम, बगही हाइस्कूल व फुलवरिया मैदान कटैया तथा बगहा विधानसभा के लिए बबुई टोला मैदान, शेरा बाजार व विमल बाबू मैदान नरैनापुर को चिह्नित किया गया है.
जबकि लौरिया विस क्षेत्र में फुलवरिया खेल मैदान, जवाहीरपुर का खेल मैदान, बड़ा रमना मच्छरगांवा, कोहड़ा भवानी खेल मैदान, बलुआ खेल मैदान, उच्च विद्यालय नवलपुर, बैजनाथ उच्च विद्यालय, बाबा कमलदास स्कूल व साहू जैन खेल मैदान चिह्नित है.
सिकटा विस में उच्च विद्यालय रामपुर, रमपुरवा स्कूल, लक्ष्मीपुर स्कूल, धोबनी मैदान बीधबरवा, जनता हाइस्कूल सिकटा तथा दुखीछापर स्कूल चिह्नित किया गया है.
Posted by Ashish Jha