दुमका : झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के संस्थापक व पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा दुमका से उपचुनाव लड़ेंगे़ पार्टी के महासचिव प्रेम चांद किस्कू ने जानकारी दी है कि श्री बेसरा पार्टी के उम्मीवार होंगे़. उन्होंने कहा है कि आजसू के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा झारखंड के इतिहास पुरुष हैं.
झारखंड अलग राज्य की मांग के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और अविभाजित बिहार विधानसभा से इस्तीफा दिया था. नेता और नेतृत्व में बेसरा ही विकल्प है़ उपचुनाव में जेपीपी झामुमो और भाजपा के बीच तीसरे विकल्प के रूप में सामने आयेगी़ जनता का समर्थन हासिल होगा. झामुमो के चुनावी वादे को पार्टी मुद्दा बनायेगी. पार्टी चुनाव में 1932 का खतियान-मूलवासी की पहचान के संकल्प के साथ उतरेगी़
posted by ; sameer oraon