बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों की स्थिति साफ होने के बाद सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सोमवार को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया गया. हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक, जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा, करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, वहीं राजीव लोचन को मोकामा से जबकि बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिला है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया गया.
जेडीयू ने जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को सिंबल दिया है. वहीं रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, वहीं राजीव लोचन को मोकामा से जबकि बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिल रहा है. वहीं सूचना है कि राजद ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन आधिकारिक सूचना का इंतजार है.
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके हिसाब से नीचे लिखे लोगों को सिंबल प्रदान किया गया है.
– मसौढ़ी से नूतन पासवान
– कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा
– बेलहर से मनोज यादव
– नवादा से कौशल यादव
-जमालपुर से शैलेश कुमार
-नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी
– जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा
– रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह
– मोकामा से राजीव लोचन
– बरबीघा से सुदर्शन
Posted By: Utpal kant