16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : RJD के इन उम्मीदवारों को मिला सिंबल, वामदलों ने भी जारी की सूची

Maha Gathbandhan Candidate List for Bihar Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदलों की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिये जाने को लेकर सूबे में दिनभर सियासी हलचल दिखाई दी. जानकारी के मुताबिक, राजद के अधिकतर वरिष्ठ नेताओं के परिजनों को पहले चरण की सीटों में जगह मिली है. राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद करीब 28 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे जाने की बात सामने आयी है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदलों की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिये जाने को लेकर सूबे में दिनभर सियासी हलचल दिखाई दी. जानकारी के मुताबिक, राजद के अधिकतर वरिष्ठ नेताओं के परिजनों को पहले चरण की सीटों में जगह मिली है. राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद करीब 28 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे जाने की बात सामने आयी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजद के दो वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह और शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को टिकट दिया गया है. जबकि, राजद की राष्ट्रीय नेता कांति सिंह की पुत्र ऋषि सिंह, पूर्व सांसद जय प्रकाश यादव की पुत्री दिव्य प्रकाश को टिकट दिया गया है. इसी तरह राजद नेता राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी और अरुण यादव की पत्नी किरण यादव को टिकट दिये जाने की सूचना है.

इसके अलावा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और वरिष्ठ राजद नेता भोला यादव को टिकट दिया गया है. सबसे अहम बात ये है रालोसपा से राजद में आये भूदेव चौधरी को भी प्रत्याशी बनाया गया है. फिलहाल राजद ने जिन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के आधिकारिक पत्र सौंपे हैं.

इन आरजेडी उम्मीदवारों को दिये गये चुनाव चिन्ह…

विधानसभा क्षेत्र- प्रत्याशी

नोखा – अनिता देवी
बेला गंज- सुरेंद्र यादव
रामगढ़- सुधाकर सिंह
बेलहर- रामदेव यादव
झाझा- राजेंद्र यादव
मखदुमपुर- सूबेदार दास
जगदीशपुर- राम विशुन सिंह
शाहपुर- राहुल तिवारी
जहानाबाद- कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव
चकाई- सावित्री देवी
मसौढ़ी सुरक्षित- रेखा देवी
रजौली (सुरक्षित)- प्रकाशवीर
अतरी- अजय देव यादव
बोध गया (सुरक्षित)- कुमार सर्वजीत
संदेश- किरण देव
बाराचट्टी- समता देवी
घुरैया- भूदेव चौधरी
इमामगंज – उदय नारायण चौधरी
चैनपुर- भोला यादव
भभुआ- भरत विंद
कटोरिया(सुरक्षित)- स्वीटी हेमब्रम
जमुई- विजय प्रकाश
नवीनगर- विभा देवी
ओबरा- ऋषी सिंह
शेखपुरा- विजय सम्राट
गोह- भीम सिंह
तारापुर- दिव्य प्रकाश
नवादा- विभा देवी

भाकपा माले ने अपने 19 उमीदवारों की सूची जारी की

पहला चरण
पालीगंज- संदीप सौरभ
आरा- कयामुद्दीन अंसारी
अगियावा (सुरक्षित )- मनोज मंजिल
तरारी- सुदामा प्रसाद
डुमराव- अजित कुमार सिंह
काराकट- अरुण सिंह
अरवल- महानन्द प्रसाद

दूसरा चरण
भोरे सुरक्षित- जितेंद्र पासवान
जीरादेई- अमरजीत कुशवाहा
दरौली (सुरक्षित)- सत्यदेव राम
दरौंदा- अमरनाथ यादव
दीघा- शशि यादव
फुलवारी (सुरक्षित)- गोपाल रविदास

तीसरा चरण
सिकटा- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
औराई- आफताब आलम
बलरामपुर- महबूब आलम
कल्याणपुर (सुरक्षित)- रणजीत राम
वारिसनगर- फूलबाबू सिंह

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें