10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : आचार संहिता उल्लंघन की C Vigil App पर करें शिकायत

Complaint on Code of Conduct violation : अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो इसकी शिकायत सी-विजिल एप पर करें.

औरंगाबाद शहर : अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो तो इसकी शिकायत सी-विजिल एप पर करें. इसपर संबंधित पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे. इस एप की विशेषता है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित की गयी शिकायत सीधा प्रशासन के पास पहुंचेगी और फिर कार्रवाई की जायेगी.

आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित फोटो व वीडियो भी शिकायतकर्ता को अपलोड करना होगा. दरअसल, विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है. ऐसे में मतदाताओं को और सशक्त बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मोबाइल एप लांच किया गया है. इस एप की मदद से कोई भी मतदाता अपने क्षेत्र से आचार संहिता के उल्लंघन की फोटो या वीडियो बनाकर शिकायत कर सकता है.

पदाधिकारियों व कर्मियों की अलग-अलग टीम गठित की गयी है, जो सी-विजिल मोबाइल एप का अनुश्रवण एवं निगरानी करेगी. संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को इस एप से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है. अब प्रशासन द्वारा इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को इसकी जानकारी हो सके और ऐसे मामले सामने आने पर फोटो व वीडियो के माध्यम से शिकायत कर सकें.

डीआईओ प्रशांत कुमार ने बताया कि सी-विजिल एक ऐंड्रॉयड बेस्ड एप है, जिसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. यूजर्स इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल तस्वीर क्लिक करनी होगी या फिर वीडियो बनाना होगा. आचार संहिता उल्लंघन के बारे में संक्षेप में जानकारी देकर अगले स्टेप में इसे एप पर अपलोड करना होगा. यह प्रक्रिया आसान है और इसमें यूजर की पहचान भी जाहिर नहीं होगी.

शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला स्तर से टीम भेजी जायेगी औ मामले की जानकारी कन्फर्म करते हुए कार्रवाई करेंगे. शिकायतकर्ता को किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लिखित शिकायत करने की लंबी प्रक्रिया से भी गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी. इस मोबाइल एप के जरिये आसानी से मतदाता शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह एप लांच किया गया है.

निर्धािरत समय पर होगी कार्रवाई : सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत के बाद जांच टीम द्वारा निर्धारित समय में कार्रवाई की जायेगी. सी-विजिल एप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकता है, जिसके माध्यम से वह आचार संहिता उल्लंघन का फोटो व वीडियो रिकॉर्ड करके एप पर अपलोड कर सकता है.

इसके बाद कुछ समय निर्धारित किया गया है, जिसके अंदर संबंधित टीम कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि सी-विजिल एप पर सिर्फ आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों को ही स्वीकार किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें