कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त पंजाब में हैं. उन्होंने रविवार को मोगा में एक जनसभा को संबोधित किया और ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. खेती बचाओ यात्रा के नाम से निकाली गयी इस ट्रैक्टर रैली में राहुल गांधी में ट्रैक्टर पर सवार होकर कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया.
यह रैली विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पर जिस प्रकार से ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर में राहुल गांधी के बैठने की व्यवस्था की गयी थी उससे उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है.
ट्वीटर पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ मिस्टर बीन की तस्वीर को जोड़कर पोस्ट किया जा रहा है. जिसमें मिस्टर बीन अपनी कार के ऊपर सोफा लगाकर बैठे हुए हैं. देखिये ट्वीटर पर शेयर की गयी कुछ तस्वीरे.
Mr.bean of india 😂🤣 pic.twitter.com/YH1tO9Holm
— M@vi8700 (@Gurjarsumitmavi) October 5, 2020
Mr. Bean Mr. Could never
have been pic.twitter.com/FltzJZtTuS— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) October 5, 2020
"Mr bean" pic.twitter.com/bQ6RexjOMy
— Anilkumar (@anilkumar1000re) October 5, 2020
बता दें कि यहा के बाद राहुल गांधी छह और सात अक्टूबर को हरियाणा जायेंगे. वहां भी वह ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे. रैली के पहले दिन राहुल गांधी पंजाब बॉर्डर से हरियाणा के पेहोवा पहुंचेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलेजा के मुताबिक राहुल गांधी पेहोवा में लोगों को संबोधित करेंगे.
इसके बाद राहुल गांधी कुरुक्षेत्र जायेंगे. वहां रात में रुकेंगे. इसके बाद अगली सुबह वो पीपली मंडी से यात्रा शुरु करेंगे, जहां से वो निलोखेरी फिर करनाल जायेंगे. जहां पर ट्रैक्टर रैली का समापन होगा. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश ने बताया कि राहुल गांधी हमेशा से ही किसानों मजदूरों और आम लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं.
Posted By: Pawan Singh