दरभंगा. कोरोना के बीच वापस पटरी पर लौट रही दिनचर्या के साथ रेलवे ने भी बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से चलाने की कवायद तेज कर दी है.
चार स्थानों के लिए पांच जोड़ी नियमित ट्रेनों का स्पेशल के रूप में परिचालन के साथ ही बागमती एवं गरीब रथ को चलाने को लेकर कोशिश के बाद अब रांची एवं हैदराबाद एक्सप्रेस को फिर से परिचालित करने की कार्रवाई की गयी है.
इन ट्रेनों के परिचालन से झारखंड और तेलंगाना में रहनेवाले लोगों को छठ के दौरान बिहार आये में सहुलियत होगी.
बताया जाता है कि इन दोनों ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड को पूर्व-मध्य रेल से प्रस्ताव भेजा गया है. मालूम हो कि कोरोना के कारण मार्च के बाद से रेलवे की नियमित सेवा बंद कर दी गयी है.
लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद रेलवे बोर्ड कुछ विशेष ट्रेनों का परिलाचन शुरु किया है. इसी क्रम में अब रेलवे बोर्ड के पास अन्य ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना काल में पटरी से गायब ट्रेनों का एक बार फिर से परिचालन शुरु होगा.
Posted by Ashish Jha