14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Day 1 Spoiler Alert : इस वजह से पहले ही दिन भिड़ गईं जैस्मिन भसीन और निक्‍की, यहां देखें VIDEO

bigg boss 14 day 1 spoiler alert first fight in the house between jasmin bhasin and nikki tamboli naagin actress cries upcoming episode bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का शानदार आगाज हो चुका है शो के होस्‍ट सलमान खान ने इस सीजन के सभी कंटेंस्‍टेंट्स से रूबरू करवाया. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान इस सीजन में तूफानी सीनियर्स की भूमिका में हैं जिनके पास कई पावर है.

Bigg Boss 14 Spoiler Alert : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का शानदार आगाज हो चुका है शो के होस्‍ट सलमान खान ने इस सीजन के सभी कंटेंस्‍टेंट्स से रूबरू करवाया. सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान इस सीजन में तूफानी सीनियर्स की भूमिका में हैं जिनके पास कई पावर है. अब कलर्स के इंस्‍टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जैस्मिन भसीन रोती नजर आ रही हैं. पहले ही दिन उनकी और निक्‍की तम्‍बोली के बीच किचन के कार्यो को लेकर बहस हो जाती है.

इस वीडियो में जैस्मिन और निक्‍की के बीच तीखी बहस होती है. निक्‍की बरतन धोने से साफ इंकार करती नजर आ रही हैं. वह कहती है कि उनके नाखून टूट जाएंगे. जिसके बाद दोनों के बीच बहस होती है और जैस्मिन बच्‍चों की तरह रोने लगती है. प्रीमियर एपिसोड में देखा गया था कि निक्‍की और एजाज खान के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी.

निक्की तम्बोली को जैस्मिन के साथ बहस करते हुए और अन्य कंटेंस्‍टेंट्स को समझाते हुए देखा जा सकता है. नागिन 4 एक्‍ट्रेस, निक्की को समझाने की कोशिश करती है कि बिग बॉस 14 के घर में कोई कैसे मूर्खतापूर्ण बहाने बना सकता है.बिग बॉस 14 की पहली लड़ाई जैस्मीन और तंबोली के बीच होती है. बाद में, सिद्धार्थ शुक्ला और एजाज खान ने निक्की को समझाने और चीजों को सुलझाने की पूरी कोशिश की.

Also Read: अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर खुलकर की बात, इन सेलेब्‍स का मिला समर्थन, यहां देखें VIDEO

बता दें कि जैस्मिन भसीन रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ में नजर आ चुकी हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ उनकी मासूमयित के भी दीवाने हैं. एक्‍ट्रेस ने टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी जी, नागिन 4 जैसे सीरीयल्‍स में काम किया है. पिछले साल एक्‍ट्रेस अपने अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट के लिए शो में इंट्री की थी. इस थोड़े से समय में भी उन्‍होंने लोगों का ध्‍यान खींच लिया था.

वहीं निक्‍की तम्‍बोली साउथ की चर्चित एक्‍ट्रेस हैं और कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फ़िल्म कंचना 3 में भी नज़र आ चुकी हैं. निक्की तम्बोली अपनी फैशनेबल और ग्लैमरस तस्वीरों के साथ साथ अपने डीजे बॉयफ्रेंड रोहित गिड़ा को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें