13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला शैली के छऊ नृत्य गुरु तपन पटनायक को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला छऊ नृत्य को देश- विदेश में पहचाने दिलाने वाले छऊ नृत्य गुरु तपन कुमार पटनायक को लाइफ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) और प्राईड ऑफ आवर इंडिया (Pride of Our India) के सम्मान से सम्मानित किया गया है. छऊ नृत्य कला को ओड़िशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar) एवं झारखंड (Jharkhand) में संचालित करने और नेशनल तथा इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर इसकी गरिमा स्थापित करने श्री पटनायक की अहम भूमिका रही है.

Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (शचीन्द्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा) : सरायकेला छऊ नृत्य को देश- विदेश में पहचाने दिलाने वाले छऊ नृत्य गुरु तपन कुमार पटनायक को लाइफ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) और प्राईड ऑफ आवर इंडिया (Pride of Our India) के सम्मान से सम्मानित किया गया है. छऊ नृत्य कला को ओड़िशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar) एवं झारखंड (Jharkhand) में संचालित करने और नेशनल तथा इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर इसकी गरिमा स्थापित करने श्री पटनायक की अहम भूमिका रही है.

विश्व के 110 देशों में कोविड-19 को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे 3 संस्था बतायान इंटरनेशनल पोएट्री फेस्टिवल 2020 (Batayan International Poetry Festival 2020), टूरिज्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 (Tourism International Film Festival 2020) एवं कोविड-19 इंटरनेशनल ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल 2020 (Covid-19 International Tribal Film Festival 2020) द्वारा संयुक्त रुप से छऊ नृत्य गुरु तपन कुमार पटनायक को प्राईड ऑफ ऑवर इंडिया से सम्मानित किया गया. गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ऑनलाइन वेबीनार (Online webinars) में गुरु तपन को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. गुरु तपन पटनायक सरायकेला के राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक (Director of Government Chhau Dance Arts Center, Seraikela) हैं.

गुरु तपन ने बताया कि उक्त वेबीनार में अफगानिस्तान (Afghanistan), केन्या (Kenya), बांग्लादेश (Bangladesh), फ्रांस (France) एवं सिलवेनिया (Sylvania) सहित 15 देशों के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति शामिल किये गये थे.

Also Read: आईपीएस अधिकारी नहीं आयी झांसे में, तो देवघर के साइबर क्रिमिनल्स ने दी भद्दी- भद्दी गालियां

संस्था की ओर से एजुकेशन (Education), कल्चरल (Cultural), फार्मिंग (Farming) एवं सोशल एक्टिविटी (Social Activity) सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. गुरु तपन पटनायक सरायकेला शैली के छऊ नृत्य (Seraikela style Chhau dance) को देश- विदेशों में प्रदर्शन कर अपना परचम लहरा चुके हैं.

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए भी हुआ चयन

छऊ गुरु तपन पटनायक को विगत वर्ष 2019 में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) द्वारा संगीत नाटक अकादमी (Sangeet natak academy) के लिए भी चयन किया गया है. राष्ट्रपति उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा गुरु तपन पटनायक देश- विदेश में परचम लहरा कर विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. कोरोना काल में कलाकारों को मुख्यधारा में लाने के लिए गुरु तपन पटनायक ने ‘संकल्प : एक नई सृजन की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन कर जोश भरा. विश्व की अनमोल सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने और टूट चुके कलाकारों के हौसलों को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने इस संकल्प का शुभारंभ सरायकेला- खरसावां के सुदूर ग्रामीण कलाकारों के साथ मिलकर किया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें