19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शेट्टी की पहली फिल्म में नजर आ चुके हैं Bigg Boss 14 के एजाज खान, देखें वीडियो

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 premiere episode, Eijaz khan on bigg boss 14:आज से बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. शो में पिछले सीजन के सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गौहर खान और हीना खान नजर आ रहे हैं, जो तूफानी सीनियर का किरदार निभाएंगे. तीनों का कहना नए कंटेस्टेंट्स को मानना होगा. आपको बता दें कि शो में एजाज खान भी दिखाई देंगे. एजाज खान पहले डांसर के रूप में बॉलीवुड में नजर आए थे. 1999 से लेकर 2001 तक वो डांसर के रूप में नजर आए थे. आपको काफी दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं कि एजाज रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म जमीन के सुपरहिट गीत दिल्ली की सर्दी में नजर आ चुके हैं.

आज से बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. शो में पिछले सीजन के सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गौहर खान और हीना खान नजर आ रहे हैं, जो तूफानी सीनियर का किरदार निभाएंगे. तीनों का कहना नए कंटेस्टेंट्स को मानना होगा. आपको बता दें कि शो में एजाज खान भी दिखाई देंगे. एजाज खान पहले डांसर के रूप में बॉलीवुड में नजर आए थे. 1999 से लेकर 2001 तक वो डांसर के रूप में नजर आए थे. आपको काफी दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं कि एजाज रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म जमीन के सुपरहिट गीत दिल्ली की सर्दी में नजर आ चुके हैं. इसमें वो अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के साथ डांस किया है. हिमेश रेशमिया के संगीत निर्देशन और समीर द्वारा लिखा हुआ गीत 2003 का काफी चर्चित गाना था.

एजाज खान ने साल 1999 में अजय देवगन और तबु की फिल्‍म ‘तक्षक’ से ऐक्‍टिंग डेब्‍यू किया था. इसके अलावा एजाज, आर माधवन और कंगना रणौत की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म सीरिज तनु वेड्स मनु में भी जस्सी के किरदार में नजर आ चुके हैं. गौरतलब है कि एजाज खान अपने गर्लफ्रेंड्स को लेकर एक्टिंग से ज़्यादा सुर्खियों में रहे हैं. उनके रिलेशन एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी, निधि कश्यप और सिंगर नताली के साथ रहे हैं. खबरों की मानें तो अनिता हसनंदानी ने उनपर चीटिंग का आरोप लगाया था. उनके साथ रिश्ते में रहते हुए भी उन्होंने किसी और लड़की के साथ भी संबंध रखे थे.

इन फिल्मों में एजाज ने किया है काम

एजाज खान ने ‘तक्षक’ के अलावा ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘जमीन’, ‘कुछ ना कहो’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘शोरगुल’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है.

जुड़ा है विवादों से नाता

खास बात ये है कि एजाज अपनी इस गलती को एक चैट शो में कबूल भी कर चुके हैं।एज़ाज़ की लव लाइफ से जुड़ा एक विवाद ये भी है कि उनकी प्रेमिका निधि कश्यप ने उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था लेकिन बाद में वापस ले लिया था. खबरों की मानें तो अपनी निजी जिंदगी की इस उतार चढ़ाव ने एज़ाज़ के मेन्टल हेल्थ को प्रभावित कर दिया था।जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें