24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड के ड्रग्स मामले में पहली बार खुलकर बोले अक्षय, शेयर किया ये वीडियो

अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर साझा किए एक नए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद बॉलीवुड के बारे में चल रही ड्रग्स मामले की जांच के बारे में बात की है.

अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर साझा किए एक नए वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की मौत और उसके बाद बॉलीवुड के बारे में चल रही ड्रग्स मामले की जांच के बारे में बात की है.

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में अक्षय कुमार बोल रहे हैं- ‘आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी बातें आई मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है क्या, कितना और किससे बोलूं. देखिए स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है. हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं हैं, हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है.’

‘जब- जब हमारे देश की जनता के सेंटीमेंट्स की बात आई, आप लोग जैसे भी महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों ने उसे दिखाने की कोशिश की. चाहे वो एंग्रीयंगमैन वाला आक्रोश हो, या फिर करप्शन हो, गरीबी हो, बेरोजगारी हो हर ईश्यू को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की.’

सुशांत और ड्रग्स मुद्दे पर रखी अपनी राय

अक्षय कुमार ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत मुद्दे सामने आए हैं जिन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है, जितना आप सभी को. इन मुद्दों ने हमें अपने खुद के गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने पर मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है. जैसे ड्रग्स के बारे में आज कल बात हो रही है. मैं आज दिल पर हाथ रखककर झूठ कैसे आपसे बोल दूं कि ऐसा नहीं होता.

जरूर होता है वैसे ही जैसे हर इंडस्ट्री और हर प्रेफेशन में होता होगा. लेकिन हर प्रेफेशन का हर इंसान इसमें इन्वॉल्व होता हो, ऐसा नहीं हो सकता. ड्रग्स लीगल मैटर है और मुझे यकीन है कि हमारी अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच और जो भी ऐक्शन लेगी, वह बिल्कुल सही होगा। मैं यह भी जानता हूं कि इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह सहयोग देगा। लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसो तो मत करो न कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया की नजरों के साथ देखो। यह सही नहीं है। यह गलत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें