18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : त्योहार में बिहार-बंगाल के यात्रियों को रेलवे की राहत, मुजफ्फरपुर से हावड़ा तक चलेगी जनसाधारण एक्सप्रेस

Indian Railway, IRCTC News Update, muzaffarpur howrah train, muzaffarpur narkatiyaganj express : मुजफ्फरवासियों को त्योहारों में रेलवे कुछ राहत देने की तैयारी में है. रेलवे मुख्यालय स्तर पर ट्रेनों के चलाने पर विचार कर रहा. इसमें मुजफ्फरपुर हावड़ा मुजफ्फरपुर सप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर यशवंतपुर मुजफ्फरपुर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज एक्सप्रेस शामिल किया गया है. जल्द ही ट्रेनों के चलाने की घोषना हो सकती है. स्थानीय स्तर पर इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है. परिचालन विभाग व मुख्यालय इस पर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रही है.

Indian Railway, IRCTC News Update, muzaffarpur howrah train, muzaffarpur narkatiyaganj express : मुजफ्फरवासियों को त्योहारों में रेलवे कुछ राहत देने की तैयारी में है. रेलवे मुख्यालय स्तर पर ट्रेनों के चलाने पर विचार कर रहा. इसमें मुजफ्फरपुर हावड़ा मुजफ्फरपुर सप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर यशवंतपुर मुजफ्फरपुर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज एक्सप्रेस शामिल किया गया है. जल्द ही ट्रेनों के चलाने की घोषना हो सकती है. स्थानीय स्तर पर इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है. परिचालन विभाग व मुख्यालय इस पर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर रही है.

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों की अधिक डिमांड को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन की बात हो रही है. जल्द ही ट्रेनों का परिचालन संभव है. यात्रियों को नियम का पालन करते हुए जंक्शन परिसर में आना होगा. बुकिंग कि सुविधा कैसे होगी. इसका लेकर पत्र जारी की जायेगी.

पहले से मुजफ्फरपुर से खुलती हैं दो ट्रेनें : लॉकडाउन के दौरान से ही मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी जा रही है. हर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है.

क्लोन स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे ने क्लोन स्पेशल ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. परिवर्तन में सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं. गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर सुबह 10.10 बजे के बदले 8.20 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल सुबह 6.10 बजे के बदले सात बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी. यह जानकारी परिचालन विभाग के अधिकारियों ने दी.

इंटर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने पूर्व मध्य रेल में इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय भी लिया था. दरअसल, इन ट्रेनों का परिचालन बुधवार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने इस बात की सूचना दी. इन स्पेशल ट्रेनों कि सभी सीटें आरक्षित होंगी. पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि पूर्व मध्य रेल द्वारा चलाई जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें अब 31 अक्टूबर तक चलेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों कि सभी सीटें आरक्षित होंगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी को माफ करना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही साथ सैनिटाइजर का भी प्रयोग करना होगा.

इंटर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों में

सहरसा-पटना-सहरसा : 02567/02568

कटिहार-पटना-कटिहार : 05713/05714

पटना-भभुआ रोड-पटना (वाया गया) : 03243/03244

राजेंद्र नगर-जयनगर-राजेंद्र : 03226/03225

राजेंद्र नगर-सहरसा-राजेंद्रनगर : 03228/03227 शामिल है.

Posted By : Sumit kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें