Gandhi Jayanti 2020 : कोलकाता (अजय विद्यार्थी) : देश की संगीत की हस्तियों ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध गीत ‘एकला चलो रे’ के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी. बापू की जयंती के 150 साल पूरे होने पर उन्हें एक विशेष श्रद्धांजलि देते हुए म्यूजिक एलबम लॉन्च किया गया.
ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवार्ड्स (GIMA) विजेता प्रसिद्ध तबला वादक व संगीतकार पंडित प्रद्युत मुखर्जी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रतिष्ठित गीत ‘एकला चलो रे’ के माध्यम से ‘प्रद्युत मुखर्जी रिदम एक्सप्रेस’ के यूट्यूब चैनल पर बापू की जयंती के 150 साल पूरे होने पर उन्हें एक विशेष श्रद्धांजलि देते हुए म्यूजिक एलबम लॉन्च किया.
देश के प्रसिद्ध संगीतकारों ग्रैमी विजेता पद्मभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट, भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, पद्मश्री सुरेश वाडकर, प्रसिद्ध गायक शान, पंडित जयतीर्थ मेवुंदी, बंगाल के अभिनेता-गायक साहेब चटर्जी, लीना बोस के साथ-साथ प्रसिद्ध बांसुरी वादक प्रवीण गोलखंडी, किशोर सोढ़ा (ट्रंपेट), लोकेश आनंद (शहनाई), सागर (कीबोर्ड) और पंडित प्रद्युत मुखर्जी ने इसमें अपना धुन व सुर दिया है.
यह गीत गांधी जी के सबसे पसंदीदा गीतों में से एक था. गीत में साउंड एंड म्यूजिक पंडित प्रद्युत मुखर्जी ने दिया है, जबकि इसकी परिकल्पना सुदीप्त चंदा ने की है. पंडित मुखर्जी बताते हैं कि यह संगीतमय गीत महात्मा गांधी को उनकी 150 वीं जयंती के अवसर पर हार्दिक श्रद्धांजलि है. यह गीत बेहद प्रेरणादायक है. इसमें एक आंतरिक शक्ति है, जो जीवन की सभी बाधाओं से लड़ने में मदद करती है. यह आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. हम सभी संगीतकार एक साथ आकर इस संदेश को युवाओं को पहुंचाने की कोशिश की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra