रांची : जिला प्रशासन की सख्ती के बाद सदर अस्पताल प्रबंधन ने 60 बेड के डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) तैयार करने व उसे शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. डीसीएचसी विंग में बेड व जीवनरक्षक उपकरण लगाये जा रहे हैं.
स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेड बिछाने व उपकरण लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द विंग तैयार हो सके. उपाधीक्षक डॉ सब्यसांची मंडल ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछा दी गयी है,
लेकिन ऑक्सीजन फ्लोमीटर अभी कई जगह नहीं लग पाया है. मैनीफोल्ड के लिए 50 ऑक्सीजन सिलिंडर आ गया है, जिसे जोड़ने का काम कंस्ट्रक्शन कंपनी करेगी. शेष 50 ऑक्सीजन सिलिंडर शीघ्र मंगा लिया जायेगा. नोडल अफसर इस कार्य में लगे हैं.
posted by : sameer oraon