US Election 2020 date : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 का बिगुल बज गया है. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच आज पहली बार डिबेट हुई. डिबेट के दौरान दोनों नेता एक दूसरे पर हमलावर रहे. वहीं कोरोना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि भारत, चीश और रूस कोरोना का डेटा छुपा रही है. बता दें कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जहां सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनावी डिबेट के दौरान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर कोरोना महामारी में सरकारी फेल्योर को लेकर सवाल उठाया गया. बिडेन नहीं कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में ट्रंप प्रशासन पूरी तरह असफल रही, जिसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके देश में कोरोना के मामले इसलिए सबसे अधिक है, क्योंकि यहां डेटा दिया जा रहा है, जबकि भारत, चीन और रूस कोरोना के डेटा को छुपा रही है.
ओबामा सरकार को भी घेरा- डोनाल्ड ट्रंप ने डिबेट के दौरान अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा सरकार को भी घेरा. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बीते दिनों नस्लभेदी हिंसा भड़कने के आरोप को लेकर ओबामा सरकार को आड़े हाथ लिया. ट्रंप ने कहा कि ओबामा-बिडेन सरकार के दौरान सबसे अधिक नस्लभेदी हिंसा हुई थी.
मीडिया ने काम को नहीं दिखाया– कोरोना महामारी पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सरकार द्वारा किए गए कामका बखान भी किया. ट्रंप ने कहा कि कोरोना के दौरान उनके द्वारा किए गए कम को प्रेस ने नहीं दिखाया. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ी है. हमने पीपीई किट से लेकर सभी काम किए.
दोनों नेताओं ने नहीं मिलाया हाथ- बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव डिबेट से पहले डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने हाथ नहीं मिलाया. इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना है. कोरोना के कारण दोनों नेता सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. वहीं बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना किया दौरान रैली करने का भी आरोप लगाया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra