21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawa से लेकर Bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद?

Most Affordable Classic Bikes in India, Royal Enfield, Jawa, Bajaj Avenger, Benelli Imperiale, Price, Specification: पिछले कुछ सालों में रेट्रो स्टाइल मोटरबाइक्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ है. इसके चलते बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में काफी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताएंगे.

Most Affordable Classic Bikes in India, Royal Enfield, Jawa, Bajaj Avenger, Benelli Imperiale, Price, Specification: दोपहिया वाहनों के मामले में भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में एक अहम जगह रखता है, खासकर मोटरसाकिल यानी बाइक के मामले में. देश के ऑटो मार्केट में सस्ती से लेकर महंगी तक, एंट्री लेवल माइलेज बाइक्स से लेकर प्रीमियम पावर बाइक्स तक, हर तरह की बाइक्स अलग अलग बजट रेंज में मिल जाती हैं.

वहीं, पिछले कुछ सालों में रेट्रो स्टाइल मोटरबाइक्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ है. इसके चलते बाइक निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में काफी प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध ऐसी ही बाइक्स के बारे में बताएंगे-

Undefined
Jawa से लेकर bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद? 5

​रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350)

यह भारत की सबसे पॉपुलर क्लासिक बाइक्स में से एक है. इस बाइक में 346 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड बीएस6, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 19.2 bhp पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक का डिजाइन वर्ल्ड वॉर 2 के समय की बाइक से इंस्पायर्ड है. बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है.

Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…
Undefined
Jawa से लेकर bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद? 6

​जावा स्टैंडर्ड (Jawa Standard)

इस बाइक में कंपनी ने यूरो 4-कंप्लायंट 294.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7000 आरपीएम पर 22.5 बीएचपी की पावर और 5750 आरपीएम पर 25Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,75,729 रुपये है. इसका लुक कंपनी के 1960 के दशक के बाइक से प्रेरित है.

Undefined
Jawa से लेकर bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद? 7

​बजाज अवेंजर क्रूज 220 (Bajaj Avenger Cruise 220)

बजाज की यह बाइक भारत की सबसे सस्ती मॉडर्न क्लासिक बाइक मे से एक है. इस बाइक के BS6 वर्जन की कीमत 1,19,750 रुपये है. इसमें 220cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 18.7 bhp की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

Undefined
Jawa से लेकर bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद? 8

​बेनेली इम्पीरियल 400 (Benelli Imperiale 400)

इस बाइक को कंपनी ने जुलाई 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था. बाइक के BS6 वर्जन की कीमत मौजूदा समय में 1.99 लाख रुपये है. इस बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट 374cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह अपडेटेड इंजन 6,000rpm पर 21hp की पावर और 3,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Royal Enfield 350 vs Benelli Imperiale 400: आपके लिए कौन सी मोटरबाइक रहेगी सही, जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें