18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 भी रहेगा एक घंटे का मनोरंजनक एपिसोड …जान शानू के बाद अब इस कंटेस्टेन्ट् का चेहरा भी आया सामने…

बिग बॉस 14 की घोषणा के साथ ही कई तरह की अलग अलग चर्चाएं शुरू हो गयी थी।एक चर्चा ये भी थी कि बिग बॉस 14 का ये सीजन आधे घंटे का होगा. यह अफवाह पिछले कुछ दिनों से इस कदर जोरों पर थी कि इस रियलिटी शो के स्पोकपर्सनस ने बकायदा ऑफीशियल मेल के ज़रिए इस खबर को नकारते हुए कहा है कि हमेशा की तरह बिग बॉस 14 भी एक घंटे का एपिसोड प्रसारित करेगा.

बिग बॉस 14 की घोषणा के साथ ही कई तरह की अलग अलग चर्चाएं शुरू हो गयी थी।एक चर्चा ये भी थी कि बिग बॉस 14 का ये सीजन आधे घंटे का होगा. यह अफवाह पिछले कुछ दिनों से इस कदर जोरों पर थी कि इस रियलिटी शो के स्पोकपर्सनस ने बकायदा ऑफीशियल मेल के ज़रिए इस खबर को नकारते हुए कहा है कि हमेशा की तरह बिग बॉस 14 भी एक घंटे का एपिसोड प्रसारित करेगा. सोमवार से शुक्रवार यह रात साढ़े दस बजे प्रसारित होगा और शनिवार और रविवार को यह रात साढ़े नौ बजे आएगा. शनि और रविवार के एपिसोड में सलमान खान नज़र आते हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस के ऑफीशियल सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के गाने दिलबर दिलबर पर एक अभिनेत्री की झलकियां सांझा की गयी है. जो बिग बॉस के घर में नज़र आएंगी.उन झलकियों पर गौर करें तो साफ हो जाता है कि ये और कोई नहीं छोटे परदे की पॉपुलर अभिनेत्री रुबीना दिलाइक हैं.

सूत्रों की मानें तो इस रुबीना दिलाइक के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने वाले हैं. दूसरे संभावित नामों में जान शानू,जैस्मिन भसीन,नैना सिंह,निक्की तम्बोली, एजाज़ खान,निशांत सिंह मलकानी,पवित्रा पुनिया,सारा गुरपाल, राहुल वैद्य, शहज़ाद देओल का नाम तय माने जा रहे हैं.

बिग बॉस 3 अक्टूबर से छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है. इस बार डिजिटल मीडियम वूट पर हम इस रियलिटी शो को कलर्स चैनल के तय प्रसारण समय से पहले देख सकते हैं. इस बदलाव के साथ साथ इस बार बिग बॉस के घर में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है. थिएटर,स्पा,मॉल और रेस्टोरेंट इस बार बिग बॉस का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें