Babri Demolition Case, Final verdict : बाबरी विध्वंस केस में लंबे इंतजार के बाद कल सीबीआई की अदालत फैसला सुनाएगी. इस केस में मुख्य रूप से बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती और विनय कटियार आरोपी हैं. बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने गिरा दिया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बाबरी विध्वंस मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज किए गए थे, जिनमें अभी 32 आरोपी है. वहीं 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जिनमे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और बीएचपी अध्यक्ष अशोक सिंघल शामिल हैं. आइए जानते हैं बाबरी विध्वंस के उन मुख्य आरोपियों के बारे में जो राजनीति के शीर्ष पर पहुंचे.
कल्याण सिंह- कल्याण सिंह बाबरी विध्वंस केस में मुख्य आरोपियों में से एक हैं. कल्याण सिंह बाबरी विध्वंस के समय यूपी के सीएम थे. कल्याण सिंह को बाबरी विध्वंस के अगले दिन तिहाड़ जेल भी भेजा गया था, हालांकि वे जल्द ही छुट भी आए. बाबरी विध्वंस के बाद कल्याण सिंह दोबारा सीएम बने. वहीं 2014 मेंं मोदी सरकार आने के बाद कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया.
उमा भारती– पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी बाबरी विध्वंस की मुख्य आरोपीयों में से एक हैं. उमा पर बाबरी गिराने के लिए भड़काऊ भाषण देने और साजिश का आरोप है. उमा भारती का राजनीतिक रसूख बाबरी विध्वंस के बाद बढ़ता गया. 2003 में उमा भारती मध्यप्रदेश की सीएम बनी. हालांकि एक केस के मामले में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. वहीं 2014 में मोदी सरकार आने के बाद उमा उनके मंत्रिमंडल में शामिल हो गई.
बाल ठाकरे– बाल ठाकरे शिवसेना के सुप्रीमो रहे. बाल ठाकरे पल आरोप था कि उन्होंने कारसेवकों को भड़काया. बाबरी विध्वंस के बाद शिवसेना बीजेपी के करीब आई और विध्वंस के तीन साल बाद ही महाराष्ट्र की सत्ता में आ गई. 1995 मेंं महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी की सरकार बनी और शिवसेना का सीएम बना. बताया जाता है कि इस गठबंधन में भले बालठाकरे सीएम नहीं बने, लेकिन सरकार का हर बड़ा फैसला उनके आदेश से ही होता था. वर्तमान में बाल ठाकरे के बेटा उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम हैं.
विनय कटियार– विनय कटियार विश्व हिंदू परिषद के नेता रहे हैं. विनय कटियार पल भी बाबरी विध्वंस केस में साजिश रचने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. कटियार का नाम बाबरी विध्वंस केस के बाद बीजेपी का फायरब्रिगेड नेता के रूप में जाना जाता है. विनय कटियार लोकसभा और राज्य सभा के सांसद रह चुके हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra