Sushant case : सुशांत सिंह राजपूत केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. इससे पहले, मुंबई की निचली अदालत ने रिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले एनसीबी ने एख हलफनामा दायर किया है, जिसमें जमानत का विरोध किया गया है. एनसीबी ने अपने हलफनामे में कहा है कि रिया ड्रग्स मामले में एक्टिव मेंबर थी, इसलिए जमानत न दी जाए.
बारिश के कारण टली थी सुनवाई– बता दें कि इससे पहले रिया की याचिका पर 23 सितंबर को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन रह सुनवाई मुंबई में भारी बारिश के कारण टल गई. वहीं रिया के साथ ही आज उनके भाई शौविक की भी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.
सुशांत के परिवार से पूछताछ कर सकती है सीबीआई– इधर, सीबीआई की टीम सुशांत केस की गुत्थी सुलझाने में लगी है. बताया जा रहा है कि रिया द्वारा जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उसके बाद सीबीआई की टीम सुशांत के परिवार वालों से कभी भी पूछताछ कर सकती है. इससे पहले सीबीआई की टीम सुशांत की बहन से पूछताछ कर चुकी है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्श की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती से कई बार पूछताछ की और 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि यदि रिया चक्रवर्ती मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें करीब दस साल तक की सजा हो सकती है. यदि आपको याद हो तो सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे जिसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी. हालांकि बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई.
Posted By : Avinish Kumar Mishra