22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unlock 5 : एक अक्टूबर से पहले ही जारी हो सकती है अनलॉक 5 की गाइडलाइन, जानिए कहां-कहां मिलेगी ढील

Unlock 5.0 Guidelines & Rules : कोविड-19 पैनडेमिक से देश को बचाने के लिए बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सरकार धीरे-धीरे देश को पूर्ववत लाने की प्रक्रिया में है और यह इसका पांचवां चरण है. अक्टूबर महीने में अनलॉक के 5वें चरण के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएगी.

Unlock 5.0 Guidelines & Rules : कोविड-19 पैनडेमिक से देश को बचाने के लिए बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के बाद 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सरकार धीरे-धीरे देश को पूर्ववत लाने की प्रक्रिया में है और यह इसका पांचवां चरण है. अक्टूबर महीने में अनलॉक के 5वें चरण के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएगी.

इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि 5वें चरण के अनलॉक की गाइडलाइंस 1 अक्टूबर से पहले ही जारी की जा सकती है. अक्टूबर महीने से ही त्योहारों के सीजन (Festive season) की शुरुआत हो जाती है. इसे देखते हुए गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) नई गाइडलाइंस जारी करेगा. पिछले महीने गृह मंत्रालय ने कहा था कि आर्थिक गतिविधियों को खोलने के लिए धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन में अनुमति दी जाएगी. लिहाजा, इस बार त्योहारी सीजन में लोग काफी ढील मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.

मीडिया की खबरों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थल (public places) जैसे मॉल्स (malls), सैलून (salons), रेस्टोरेंट (restaurants), जिम (gyms) को पहले ही खोलने की मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सिनेमा हॉल (cinema halls), स्वीमिंग पूल (swimming pools), एंटरटेनमेंट पार्क (entertainment parks) को खोलने की मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में यह देखना होगा कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) के कई गुजारिश करने पर सरकार सिनेमा हॉल को दोबारा खोलने की मंजूरी देती है या नहीं. हालांकि, सरकार ने इसके पहले ओपन थिएटर को पिछली गाइडलाइंस में खोलने की मंजूरी दे दी थी.

इधर, पश्चिम बंगाल (West Bengal) ने तो पहले से ही 1 अक्टूबर से लिमिटेड लोगों के साथ सिनेमा हाल खोलने की मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया है. राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि नॉर्मल समय की ओर लौटने के लिए जात्रा (Jatras), नाटक (Plays), ओपन थिएटर (OATs), सिनेमा और सभी म्यूजिकल डांस (Cinemas & all musical, dance), गायकी (recital) और जादू (magic) के शो की 50 लोग या इससे कम लोगों के साथ 1 अक्टूबर से दोबारा खोलने की मंजूरी दी रही है. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे पहना और बचाव के लिए अन्य सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

पिछले महीने सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting ministry) के सचिव (secretary) अमित खरे (Amit Khare) ने गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के लोगों को एक सुझाव दिया था, जिसमें ये बताया गया था कि कैसे लोगों को सिनेमा हाल बैठाना है. इसमें बताया गया था कि पहली लाइन की सीटों पर एक को छोड़कर एक पर लोगों को बैठाना था, जबकि आगे की पूरी लाइन खाली छोड़नी थी. इसी तरह अन्य लाइन में भी किया जाना था.

Also Read: UNLOCK 4: आज से 10 राज्यों में स्कूल खोलने की इजाजत, धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भी 100 लोगों को एंट्री

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें