23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: राजस्थान ने अंतिम 15 गेंदों पर 53 रन बना हासिल की रॉयल जीत, राहुल तेवतिया ने दिलायी युवराज सिंह की याद

IPL 2020, RR vs KXIP Match Report, Rahul Tewatia: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 9वें मैच में रविवार रात वो हुआ जो अब तक के इस लीग के इतिहास में नहीं हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा मिले 224 रनों के टारगेट को चेज कर लिया. राजस्थान ने न सिर्फ आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि इस टूर्नमेंट में बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया.

IPL 2020, RR vs KXIP Match Report, Rahul Tewatia: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 9वें मैच में रविवार रात वो हुआ जो अब तक के इस लीग के इतिहास में नहीं हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा मिले 224 रनों के टारगेट को चेज कर लिया. राजस्थान ने न सिर्फ आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया बल्कि इस लीग में बाद में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया.

मैच के हीरो रहे राहुल तेवतिया जिनकी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले पंजाब को चार विकेट से हराकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था. उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे. 15 गेंद में 53 रन बना जीत हासिल की.

बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे. ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कोटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिये. रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की. बता दें कि 2015 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ इससे पहले राजस्थान ने ही 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाये थे, जो रिकॉर्ड था.

Also Read: IPL 2020, KXIP vs RR : राजस्थान ने रचा इतिहास, पंजाब को 4 विकेट से हराया, तेवतिया ने मयंक के शतक पर फेरा पानी
18वें ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए पासा ही पलट दिया. .

एक वक्त पर स्मिथ के आउट होने के बाद जब तेवतिया आए तो उनके बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी और कॉमेंटेटर भी उन्हें ऊपर भेजने के फैसले पर हैरानी जता रहे थे. लेकिन लगता था कि तेवतिया ने अपने तेवर आखिरी ओवरों के लिए ही बचा रखे थे क्योंकि एक समय उन्होंने 19 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए थे, लेकिन 18वें ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए पासा ही पलट दिया. . राहुल, स्मिथ और संजू सैमसन की दिग्गज क्रिकेटरों ने तारीफ की है. जब शुरू की चार गेंदों पर तेवतिया ने चार छक्के जड़ दिया तो लोगों को युवराज सिंह की याद आ गई, जिन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे.

Also Read: IPL 2020: कान बंद करके जश्न मनाने वाले राहुल तेवतिया के बारे में कितना जानते हैं आप? ‘गीले तौलिए’से प्रैक्टिस का क्या है राज

हालांकि राहल तेवतिया पांचवी गेंद पर चूक गए लेकन चठी गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया. इससे पहले अग्रवाल ने अपने टी-20 करियर का दूसरा और आइपीएल का पहला शतक जमाया. उन्होंने 50 गेंदों पर दस चौकों और सात छक्कों की मदद से 106 रन बनाये तथा कर्नाटक के अपने साथी केएल राहुल (54 गेंदों पर 69, सात चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 183 रन की साझेदारी की.

राहुल-मयंक ने की तीसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी

पंजाब की ओर से ओपनर राहुल और मयंक ने पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े, जो आइपीएल में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. 2019 में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 185 व केकेआर के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017में 184 रन की साझेदारी की थी.

Also Read: IPL 2020: राहुल तेवतिया की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, सहवाग बोले- माता आ गई थी, युवराज सिंह ने ली राहत की सांस
पारी के आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा 86 रन बने

आईपीएल इतिहास में पहली बार एक पारी के आखिरी पांच ओवर में 86 रन बने हैं. राजस्थान ने 37 बॉल पर यह रन बनाये. इससे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रन बनाये थे.

Also Read: IPL 2020 : राजस्थान पर कहर बनकर टूटे मयंक अग्रवाल, आईपीएल में जड़ दिया सबसे तेज शतक

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें