नयी दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा टीम गठन के बाद मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे, जिसमें संगठन और सत्ता के बीच संतुलन बनाया जाएगा. हालांकि यह कैबिनेट विस्तार बिहार चुनाव से पहले होगा या बाद में इसके बारे में भी चर्चा तेज है.
तीन सीट खाली- बता दें कि मोदी सरकार के डेढ़ साल के भीतर ही केंद्रीय कैबिनेट में तीन सीट खाली हो गया है. एक सीट शिवसेना गठबंधन, एक शिअद और एक बीजेपी के मंत्री सुरेश अंगाड़ी के निधन से खाली हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकेंगे.
इन चेहरों को किया जा सकता है शामिल– बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट विस्तार में तकरीबन 7-10 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसमें मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ से सरोज सिंह जैसे युवा नेताओं को जगह मिल सकती है इसके अलावा बिहार और बंगाल से कैबिनेट में ज्यदातर लोगों को शामिल किया जा सकता है.
जदयू के शामिल होने पर सस्पेंस- वहीं मोदी कैबिनेट में बीजेपी के सहयोगी जदयू शामिल होगी या नहीं? इसपर सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल गठन के वक्त जदयू ने मंत्रिमंडल मेंं शामिल होने से मना कर दिया था. जदयू ने मंत्रिमंडल में आनुपातिक भागीदारी की मांग की थी.
जेपी नड्डा ने टीम का किया था विस्तार- बिहार विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा शनिवार को हो गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पद संभालने के 8 महीने बाद बनाई टीम में नई ऊर्जा को ज्यादा तरजीह दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है. बिहार चुनाव से पहले पार्टी में बदलाव करते हुए भाजपा ने अपने नए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों का ऐलान किया है, जिसमें राधा मोहन सिंह, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डीके अरुणा, एम चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी आदि शामिल हैं.
Posted by : Avinish Kumar Mishra