19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने अपनी इस फ्री सर्विस पर लगायी पाबंदी, 30 सितंबर को आखिरी दिन

Google Meet, Video Conferencing, Free Service: कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान लाखों लोग 'वर्क फ्रॉम होम' (work from home) कर रहे थे और उन्हें दिक्कत ना हो, इसके लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल (google) ने अपनी मीटिंग सर्विस पूरी तरह फ्री कर दी थी. Google Meet पर यूजर्स अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग्स कर सकते हैं, लेकिन 30 सितंबर के बाद इसपर लिमिट लगने जा रही है. फ्री यूजर्स 60 मिनट से लंबे वीडियो मीटिंग्स नहीं कर पाएंगे. 60 मिनट से लंबी वीडियो मीटिंग के लिए आपको Google Meet की पेड सब्सक्रिप्शन लेनी होगी.

Google Meet, Video Conferencing, Free Service: कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन (lockdown) के दौरान लाखों लोग ‘वर्क फ्रॉम होम’ (work from home) कर रहे थे और उन्हें दिक्कत ना हो, इसके लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल (google) ने अपनी मीटिंग सर्विस पूरी तरह फ्री कर दी थी.

Google Meet पर यूजर्स अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग्स कर सकते हैं, लेकिन 30 सितंबर के बाद इसपर लिमिट लगने जा रही है. फ्री यूजर्स 60 मिनट से लंबे वीडियो मीटिंग्स नहीं कर पाएंगे. 60 मिनट से लंबी वीडियो मीटिंग के लिए आपको Google Meet की पेड सब्सक्रिप्शन लेनी होगी.

60 मिनट से लंबी मीटिंग के लिए चुकाने होंगे पैसे

आपको बता दें कि गूगल की पॉलिसी में नये बदलाव से रेग्युलर यूजर्स के लिए अब भी कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि किसी ऑनलाइन मीटिंग के लिए 60 मिनट काफी होते हैं. बिजनेस हाउसेज लॉकडाउन में लंबी मीटिंग्स के लिए इस सर्विस का रेग्युलर इस्तेमाल कर रहे थे, उन्हें आगे भी मीटिंग्स करते रहने के लिए गूगल को पेमेंट करना होगा. वहीं, यह भी देखना होगा कि गूगल फ्री यूजर्स के लिए मीटिंग में शामिल होने वालों के नंबर लिमिट करता है या नहीं. अब तक गूगल की ओर से ऑफिशियली इन लिमिटेशंस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

Also Read: Google Map में ऐड हुआ नया फीचर, आपको बताएगा कहां कितने कोरोना मरीज

G Suite, G Suite for Education भी होगा डिस्कंटिन्यू

30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की परमिशन होगी. इस बारे में ‘द वर्ज’ ने गूगल के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है. अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे. मीट ऐप के फ्री वर्जन के इस फैसले के साथ कंपनी ने G Suite और G Suite for Education फीचर को भी डिस्कंटिन्यू करने का फैसला किया है.

फ्री सर्विस पर लिमिटेशंस

अप्रैल महीने में गूगल ने अनाउंस किया था कि वीडियो मीटिंग्स के लिए सभी यूजर्स अनलिमिटेड Google Meet ऐक्सेस कर सकेंगे. अब यह बदलने जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीने में लॉकडाउन के बाद हालात भी बेहतर हुए हैं. साफ है कि गूगल अब अपनी मीटिंग सर्विस के लिए पहले की तरह यूजर्स से चार्ज लेने वाला है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म Zoom पर जहां यूजर्स को 45 मिनट का वीडियो कॉल ऐक्सेस मिलता है, Meet अब भी 60 मिनट का ऐक्सेस सभी यूजर्स को देगा.

इनसे है मुकाबला

कोरोना वायरस लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम वालों के दौरान ऑफिस और कलीग्स से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत महसूस की गई. ऐसे में गूगल मीट, जूम और माइ्क्रोसॉफ्ट टीम्स बड़े प्लेयर्स बनकर उभरे. Google Meet ऐप की सीधी टक्कर जूम (ZOOM) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) से है. मीट के कुछ ऐसे फीचर हैं, जो इसे आगे रखते हैं. फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर गूगल मीट ऐप इस साल के शुरुआत से फैले कोरोनावायरस संक्रमण के चलते काफी पॉपुलर हो गया.

Also Read: JioMeet App पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें? आइए जानें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें