18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार के हर सीट पर 11 से 15 उम्मीदवार आजमाते हैं किस्मत, जानें कब कितने रहे हैं उम्मीदवार…

पटना: सूबे में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आने वाले समय में हर सीट पर सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने गुणा-भाग बैठाने में शुरू कर देंगे. ऐसे में पिछले छह चुनावों की बात की जाये तो सीटों की संख्या के आधार पर प्रमुख रूप से सभी 243 सीटों को तीन वर्गों में बांटा जा सकता है. इनमें छह से 10 उम्मीदवारों वाली सीटें, 11 से 15 उम्मीदवारों वाली सीटें और 15 से अधिक उम्मीदवारों वाली सीटें रही हैं. खास बात है कि वर्ष 2015 के चुनाव से लेकर 1990 के चुनाव तक ऐसी सीटों की संख्या अधिक रही हैं, जिन पर 11 से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़े हों, जबकि बीते छह बार के चुनावों में मात्र एक बार ऐसा हुआ कि एक सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे.

पटना: सूबे में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आने वाले समय में हर सीट पर सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने गुणा-भाग बैठाने में शुरू कर देंगे. ऐसे में पिछले छह चुनावों की बात की जाये तो सीटों की संख्या के आधार पर प्रमुख रूप से सभी 243 सीटों को तीन वर्गों में बांटा जा सकता है. इनमें छह से 10 उम्मीदवारों वाली सीटें, 11 से 15 उम्मीदवारों वाली सीटें और 15 से अधिक उम्मीदवारों वाली सीटें रही हैं. खास बात है कि वर्ष 2015 के चुनाव से लेकर 1990 के चुनाव तक ऐसी सीटों की संख्या अधिक रही हैं, जिन पर 11 से 15 उम्मीदवार चुनाव लड़े हों, जबकि बीते छह बार के चुनावों में मात्र एक बार ऐसा हुआ कि एक सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे.

141 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार

वर्ष 2015 के चुनाव में कुल उम्मीदवारों की संख्या 3450 रही. इनमें 34 सीटें ऐसी थीं. इनमें एक सीट पर छह से दस उम्मीदवारों के खड़ा होने का औसत था. इसके अलावा 141 सीटें एेसी थीं, जिनमें एक सीट पर 11 से 15 उम्मीदवारों का औसत रहा, जबकि 68 सीटें ऐसी थीं, जिन पर एक सीट पर 15 से अधिक उम्मीदवार खड़े हुए थे. वहीं, वर्ष 2010 के चुनाव में 45 सीटें ऐसी थीं, जिनमें एक सीट पर छह से 10 उम्मीदवारों का औसत रहा, जबकि 123 सीटें ऐसी थीं, जिन पर एक सीट पर 11 से 15 उम्मीदवारों का औसत रहा. वहीं ,75 सीटें ऐसी थीं, जिनमें एक सीट पर 15 से अधिक उम्मीदवारों का औसत बना था.

एक सीट पर तीन उम्मीदवार

इस छह बार के चुनावों में मात्र एक बार ऐसा हुआ है कि जब 2005 के अक्तूबर वाले चुनाव में एक सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार बने थे, जबकि उस दौरान नौ ऐसी सीटें ऐसी थीं, जब एक सीट पर चार उम्मीदवार थे. इसके बाद 16 सीटों पर पांच उम्मीदवार, 161 सीटों पर छह से दस उम्मीदवार, 52 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार और मात्र चार सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार बने थे. वर्ष 2000 के चुनाव में 116 सीटों पर छह से दस उम्मीदवार, 138 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार, 64 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार, एक सीट पर तीन उम्मीदवार, एक सीट पर चार उम्मीदवार, चार सीटों पर पांच उम्मीदवार बने थे.

Also Read: Bihar Election 2020: जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर सौंपी सीटों की लिस्ट…
280 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार

वर्ष 1995 के चुनाव में 280 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार बने थे. 40 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार और चार सीटों पर छह से दस उम्मीदवारों का औसत रहा. वर्ष 1990 के चुनाव में 216 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवार बने थे, जबकि 85 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवार और 24 सीटों पर छह से दस उम्मीदवारों का औसत रहा था.

कब कितने रहे हैं उम्मीदवार

2015 में कुल उम्मीदवार – 3450 (पुरुष- 3177, महिला – 273)

2010 में कुल उम्मीदवार – 3523 (पुरुष- 3216, महिला – 307)

2005 अक्तूबर में कुल उम्मीदवार – 2135 (पुरुष- 1997, महिला – 138)

2000 में कुल उम्मीदवार – 3941 (पुरुष- 3752, महिला – 189)

1995 में कुल उम्मीदवार – 8388 (पुरुष- 8125, महिला – 263)

1990 में कुल उम्मीदवार – 6629 (पुरुष- 6482, महिला – 147)

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें