21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 27 करोड़ रुपये बकाया

गढ़वा में बिजली में सुधार के बाद अब विभाग ने बकाया राशि की वसूली को लेकर अभियान चला रहा है़

गढ़वा : गढ़वा में बिजली में सुधार के बाद अब विभाग ने बकाया राशि की वसूली को लेकर अभियान चला रहा है़ विभाग के अनुसार 210 उपभोक्ताओं पर 27 करोड़ रुपये का बिल बाकी है़. विभगा के एसडीओ रामाशीष प्रजापति ने इसकी सूची जारी करते हुए कहा है कि बकाया नहीं चुकानेवालों की बिजली काटने का अभियान भी शुरू किया गया है़

जानकारी के अनुसार अब बकाया बिजली को लेकर विभाग सख्त हुआ है साथ ही अवैध बिजली जलानेवालों पर भी गाज गिर रही है़ लगातार छापेमारी अभियान में अवैध्र बिजली मामले में कार्रवाई की जा रही है और बकाया को लेकर भी अभियान शुरू किया गया है़ विभाग ने जो सूची जारी की है,

उनमें गढ़वा भट्ठी रोड के उमा देवी 50001.62 रुपये, विश्वनाथ साव पर 50141.95 रुपये , विनोद पासवान पर 50211.85 रुपये, सुनील कुमार पर 50211.85 रुपये, विनोद पासवान पर 50216.06, मुन्ना पासवान पर 50216.06 रुपये, विगन पासवान पर 50216.06 रुपये, संजय पासवान पर 50216.06 रुपये, सुरेंद्र पासवान पर 50216.06 रुपये, बसंत पासवान पर 50216.06 रुपये

सीताराम पासवान पर 50216.06 रुपये, विगन पासवान पर 50216.06 रुपये, विजय पासवान पर 50216.06 रुपये, राजनाथ पासवान पर 50216.06 रुपये, नसरूद्दीन अंसारी पर 50328.41 रुपये, सच्चितानंद तिवारी पर 50458.51 रुपये, राजेंद्र प्रसाद मिश्र पर 50467.14 रुपये, सूर्यमणी वैद्य पर 50702.33 रुपये, नंद किशोर ठाकुर पर 50914.19 रुपये, बिंदेश्वर सिंह पर 50973.23 रुपये, भगवान चौधरी पर 51210.78 रुपये

खुर्शीद हसन पर 1 51444.91 रुपये, रूप नारायण सिंह पर 51741.24 रुपये, प्रकाश चौबे पर 51958.33 रुपये, कंला देवी पर 52788.13 रुपये, मनोज कुमार पर 53201.37 रुपये, राजकुमार महतो पर 53248.07 रुपये, विजयकांत शुक्ला पर 53392.9 रुपये, उपेंद्र सिंह पर 53640.47,मो मजहर पर 53758.39, अयोध्या ठाकुर पर 54000.94, शिवजतन प्रसाद पर 54031.1, ब्रजकिशोर सिंह पर 54041.84, विनोद सोनी पर 54074.62

ज्वाला तिवारी पर 54444.28, गोपाल द्विवेदी पर 54656.57, विनोद कुमार पर 54695.95, इस्लाम अली पर 55413.08, राजेश कुमार गुप्ता पर 55519.39, राजेश कुमार दूबे पर 55655.68, निजामुद्दीन अंसारी पर 56045.12, राजकुमार राम पर 56263.6, रामाशंकर यादव पर 56537.2 रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसके साथ ही 210 लोगों का नाम शामिल है़ .

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें