आरा. भोजपुर जिले में कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है. जबकि जांच की रफ्तार तेज कर दी गयी है. रविवार को आई जांच रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जबकि 1450 से उपर लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
अभी भी 1500 सौ उपर लोग एक्टिव हैं. इस तरह भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन हजार पार कर चुका है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 2771 लोगों की जांच की गयी, जिसमें छह लोग पॉजिटिव पाये गये.
वहीं 2765 लोग निगेटिव पाये गये हैं. जिन-जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित लोग पाये गये हैं, उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी जांच की जा रही है.
जिले के जगदीशपुर प्रखंड में 192 लोगों की जांच की गयी, जिसमें पांच पॉजिटिव तथा शाहपुर प्रखंड में 240 लोगों की जांच की गयी, जिसमें पॉजिटिव पाया गया. वहीं सदर अस्पताल में 106, आरा सदर में 207, अगिआंव में 157, बड़हरा में 239, बिहिया में 325, चरपोखरी में 182, गड़हनी में 141, कोइलवर में 205, पीरो में 102, सहार में 140, संदेश में 165, तरारी में 185, उदवंतनगर में 185 लोगों की जांच की गयी.
कुल 2771 लोगों की जांच की गयी, जिसमें छह लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
posted by ashish jha