Jharkhand news, Jamtara news : जामताड़ा : जामताड़ा शहर के सबसे बड़े हार्डवेयर व्यवसायी के 13 कर्मी रविवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही हार्डवेयर व्यवसायी परिवार के 7 लोगों सहित कुल 20 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. हार्डवेयर व्यवसाय के दुकान में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने इनके दुकान को सील कर दिया है.
शनिवार (26 सितंबर, 2020) को हार्डवेयर व्यवसायी के मालिक सहित 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. इसके बाद मेडिकल टीम की ओर से उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान में 25 कर्मियों का जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया था. लिये गये सैंपल के ट्रूनैट जांच में रविवार को 13 कर्मी संक्रमित पाये गये. व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक एवं कर्मी सहित अब तक 20 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. रविवार देर शाम 108 एंबुलेंस से संक्रमित कर्मियों को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी ले जाया गया. जहां आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. संक्रमित मरीजों को लिफ्ट करने में जामताड़ा सीएचसी के एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार तिवारी लीड कर रहे थे.
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रविवार को हार्डवेयर की दुकान पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, शनिवार को 25 कर्मियों का जो सैंपल ट्रूनैट जांच के लिए कलेक्ट किया गया था, उसकी जांच रविवार सुबह से शुरू हुई. दोपहर बाद जांच रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी, जिसमें एक के बाद एक कर्मी संक्रमित होने लगे. शाम होते- होते 13 कर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया. तत्काल इसकी सूचना जामताड़ा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना की ओर से दल-बल के साथ गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद कर्मियों को रोक कर रखा. उसके बाद कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल, उदलबनी से एंबुलेंस संक्रमित मरीजों को लाने के लिए भेजा गया. लेकिन, मौके पर मात्र 6 कर्मी ही उपस्थित थे. जिन्हें एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल भेजा गया. हार्डवेयर प्रतिष्ठान के 7 कर्मियों की ट्रैकिंग में कोविड-19 टीम लगी हुई है.
Also Read: डीवीसी कोल ब्लॉक के लिए जमीन नहीं देने पर अड़े 6 गांवों के ग्रामीण, 1100 एकड़ जमीन अधिग्रहण का है मामला
जानकारी के अनुसार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक की जांच रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण हाई डिटेक्ट हुआ है. जिसकी वजह से मेडिकल टीम की परेशानी बढ़ गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे का कहना है कि संक्रमण हाई डिटेक्ट होने का मतलब है कि संक्रमित व्यक्ति वायरस को स्प्रेड कर सकता है. बताया गया कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन में सघन सर्वे एवं कांटैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश दिया गया है. साथ ही उस क्षेत्र में सघन सैंपलिंग भी की जायेगी, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को ब्रेक किया जा सके.
जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. रविवार की शाम तक जिले में 27 कोरोना संक्रमण के नये केस मिले हैं. इसमें शहर के बड़े हार्डवेयर व्यवसायी के 13 कर्मी समेत शहर के सरखेलडीह मोहल्ले से भी 4 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावे 6 मिहिजाम, एक कुंडहित तथा 3 करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिले हैं. बीच शहर में हार्डवेयर व्यवसायी के पूरे परिवार के संक्रमित होने के बाद 13 और कर्मियों के संक्रमित होने के बाद शहर के लोग दहशत में हैं.
राहत की बात यह है कि रविवार को 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 9 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 87 हो गयी है, जबकि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 661 हो गया है. वहीं, कुल संक्रमण का आंकड़ा 748 पहुंच गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 27 कोरोना के नये मरीज मिलने और 9 लोगों को डिस्चार्ज किये जाने की पुष्टि की है.
सभी 9 कोरोना योद्धाओं को सम्मान पूर्वक कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी से विदाई दी गयी. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने डिस्चार्ज किये गये सभी कोरोना योद्धाओं को 7 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने तथा कोविड-19 एक्ट के तहत दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. वहीं, डॉ अजीत दुबे ने बताया कि 27 संक्रमित मरीजों में 17 की रिपोर्ट ट्रूनैट से, 1 रैपिड एंटिजेन टेस्ट से तथा 9 की आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है.
Also Read: सिसई थाना पहुंची प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, बाद में शादी के लिए हुआ तैयार प्रेमी
समाहरणालय स्थित जिला उद्योग कार्यालय सोमवार (28 सितंबर, 2020) को सील होने की संभावना है. शनिवार को नमूना जांच के क्रम में 2 कार्यालय कर्मी संक्रमित मिले थे. रविवार को चिकित्सक टीम ने संक्रमित कर्मियों से उसके संपर्क वाले कर्मियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया है. अब संक्रमित के संपर्क में आये कर्मचारी तथा पदाधिकारी का नमूना जांच सोमवार को होगा. जिला महामारी विशेषज्ञ ने उप विकास आयुक्त को मामले से अवगत कराते हुए संबंधित कार्यालय को सील करने के प्रस्ताव संबंधित रिपोर्ट भेजा है. इधर, आईआरबी कैंप झिलआ पहुंच कर संक्रमित जवान के संपर्क में आये पदाधिकारी तथा जवानों की सूची तैयार की गयी है.
Posted By : Samir Ranjan.