बेगूसराय : जिले में 18 और नये व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी नये संक्रमित लोगों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रारंभ कर दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी रविवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दी.
उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग एवं सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करें. शहर के नगरपालिका चौक, ट्रैफिक चौक समेत विभिन्न स्थानों पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य आम लोगों का चालान काटना नहीं है बल्कि लोगों में मास्क पहनने के प्रति शपथ दिलाना है.
अक्सर देखा जा रहा है कि शहर के विभिन्न व्यस्ततम चौक-चौराहों पर पर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा है,जो निंदनीय है. कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसमें आमजनों की भागीदारी बेहद जरूरी है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं.
जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 6,087 मामले हैं. इनमें से 5,890 व्यक्ति स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. 172 एक्टिव मामले हैं संक्रमण से अब तक 25 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. इधर, नावकोठी प्रखंड के डफरपुर पंचायत के छतौना एवं पीएचसी में कोरोना जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. छतौना के वार्ड संख्या 14 में 250तथा पीएचसी में 50 सहित कुल 300 लोगों के स्वैप संग्रह लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार तथा सुधीर कुमार पाठक द्वारा किया गया.
स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि सभी संग्रहित स्वैप की जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट के माध्यम से की गयी. जांच के बाद एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. शेष सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया.मौके पर बीसीएम सुशील कुमार,किरण कुमारी,शोभा कुमारी,सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
posted by ashish jha