भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 88,600 नये मामले सामने आये हैं, इसके साथ ही 1124 संक्रमितों की मौत हो गयी. नये मामलों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,92,533 हो गयी है. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 9,56,402 हो गयी है. अब तक 49,41,628 संक्रमित ठीक होकर लौट गये हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94,503 हो गया है.
वहीं पिछले शनिवार सुबह जारी किये गये आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 1,089 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 93,379 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 48,49,584 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 82.14 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 9,60,969 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.28 प्रतिशत हैं.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 सितम्बर तक कुल 7,02,69,975 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 13,41,535 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.
बिहार में 91 फीसदी है रिकवरी दर
बिहार में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,457 नये मामले सामने आये हैं. जबकि सूबे में अभी एक्टिव केस की संख्या 13,336 है.वहीं कुल 886 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है
झारखंड में संक्रमितों की संख्या हुई 78,935
झारखंड में अबतक कुल 20 लाख 29 हजार 744 की कोराना जांच हुई है. इनमें 78,935 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, 670 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 65,839 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में एक्टिव केस 12,426 हैं. शनिवार को राज्य में 1226 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं और 1324 स्वस्थ हुए.
Posted By : Pawan Singh