रांची : आइपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हमेशा से दबदबा रहा है. इस टीम ने महेंद्र सिंह धौनी (Dhoni) की कप्तानी में तीन बार खिताब जीता है. टीम के लिए सबसे अहम बात यह है कि खिताब दिलाने में युवाओं से अधिक टीम के उम्रदराज खिलाड़ियों का योगदान रहा है. दूसरी ओर आइपीएल का सबसे पहला खिताब जीतनेवाली टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) लीग की सबसे ‘युवा’ टीम है.
Also Read: IPL 2020 : आइपीएल में परचम लहरा रहे हैं झारखंड के क्रिकेटर, जानिये कौन किस टीम से है जुड़ा
सीएसके की बात करें, तो टीम में शामिल खिलाड़ियों की औसत उम्र 31.41 साल है. यही कारण है कि इस सीजन में चेन्नई टीम को ‘बूढ़ी टीम’ या ‘डैडीज आर्मी’ का ‘निकनेम’ दिया गया है. सीएसके की फ्रेंचाइजी ने आइपीएल के पहले संस्करण (2008) से अधिकतर खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखा है. टीम में सबसे युवा खिलाड़ी सैम करन हैं.
वह अभी मात्र 21 साल के हैं. वहीं सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 41 साल के इमरान ताहिर हैं. टीम में शामिल 24 में से 13 खिलाड़ी 30 या इससे अधिक उम्र के हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इसी साल 39 साल के हुए हैं.
ऑलराउंडर शेन वाटसन 38 साल, जबकि ड्वेन ब्रावो 36 साल के हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स में शामिल खिलाड़ियों की औसत उम्र 26 साल है. टीम में कई ‘टीनएजर’ हैं. 18 साल के आकाश सिंह टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. बल्लेबाज रेयान पराग और यशस्वी जायसवाल भी 18 साल के ही हैं. गेंदबाज कार्तिक त्यागी 19 साल के हैं. टीम में शामिल महिपाल लोमरोर व अनुज रावत की उम्र 20 साल है. मयंक मार्कंडेय 22, ओशेन थॉमस 23, जोफ्रा आर्चर, संजू सैमसन और टॉम करन 25-25 वर्ष के हैं.
खिलाड़ी उम्र
इमरान ताहिर 41
महेंद्र सिंह धौनी 39
शेन वाटसन 38
ड्वेन ब्रावो 36
फाफ डुप्लेसी 36
खिलाड़ी उम्र
आकाश सिंह 18
यशस्वी जायसवाल 18
रेयान पराग 18
महिपाल लोमरोर 20
अनुज रावत 20
Post by : pritish sahay