Bigg Boss 14 Latest Update : अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) बड़े दिलवाले हमेशा ही करार दिए जाते रहे हैं. बिग बॉस से सलमान खान जब से जुड़े हैं उनकी कोशिश रहती है कि जब भी बिग बॉस के लिए उनकी शूटिंग हो वह कैमरे के पीछे काम करने वाले क्रू को अपने घर का बना खाना खिलाए. लोनावाला में जब बिग बॉस का सेट था और टेक्निकल टीम दिन रात बिग बॉस की शूटिंग में मशरूफ रहती थी तो सलमान जब भी वीकेंड पर अपनी शूटिंग के लिए बिग बॉस के घर पहुंचते थे. वो सभी कास्ट एंड क्रू के लिए अपने पनवेल फार्महाउस से स्पेशल खाना बनवाकर लाते थे. बिग बॉस से जुड़े सूत्रों की मानें तो सलमान खान इस साल भी यही करनेवाले हैं. सलमान के पनवेल फार्महाउस से गोरेगांव स्थित बिग बॉस के सेट पर खाना आएगा.
बल्कि सूत्रों की मानें तो इस बार सलमान खान की कोशिश अपने घर से हफ्ते में कई बार खाना भिजवानी की होगी. भले ही उनकी शूटिंग हो ना हो. वो क्रू मेंबर्स के लिए खाना भिजवाएंगे. सलमान को लगता है कि क्रू मेंबर्स की हेल्थ और सुरक्षा के लिए ये अच्छा विकल्प है. बता दें कि बिग बॉस 14 का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर को प्रसारित होने वाला है.
सलमान इस वजह से ले रहे कम फीस
गौरतलब है कि सलमान खान का नाम जब बिग बॉस 14 से जुड़ा था उसके बाद से ही चर्चा शुरू हो गयी थी कि सलमान खान इस बार सबसे ज़्यादा फीस वसूलने वाले हैं. लेकिन सलमान खान ने बिग बॉस 14 के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात साफ कर दिया कि उन्होंने अपनी फीस में कटौती की ताकि बिग बॉस की पुरानी पूरी टीम को बरकरार रहे. किसी की छटनी ना हो इसके साथ ही सभी काम करने वालों को पूरा वेतन भी मिले.
Also Read: Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट में कोरोना के लक्षण मिलने पर ऐसा होगा शो, यहां पढ़िए मेकर्स के प्लान
घर के सदस्य होंगे जान कुमार सानू, नाम कंफर्म
इस सीजन के लिए जान कुमार सानू का नाम कन्फर्म कर दिया गया है. पिछले सीजन के विनर सिद्दार्थ शुक्ला उन्हें घर में बने रहने के टिप्स दिए. वहीं, शो को लेकर सलमान खान ने कहा कि दुनिया को बड़े से बड़ा राइटर इस रियलिटी को स्क्रिप्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि हर सेकंड में लॉयलिटी बदल जाती है मूड से लेकर.
सेफ्टी के लिए रखा जाएगा पूरा ख्याल
कोरोना काल में कोरोना वायरस से बचने के लिए बिग बॉस हाउस में पूरा इंतजाम किया जा रहा है. सलमान खान ने बताया कि घर में इंट्री लेने वाले हर सदस्य का कोविड टेस्ट होगा और उन्हें कोरेंटाइन भी किया जाएगा.
Posted By: Divya Keshri